राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया, जिसे उन्होंने ऐतिहासिक और युगांतकारी बताया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी. इस घोषणा को राज्य के कई विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा के बाद तैयार किया गया है.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा, आर्थिक न्याय के तहत आज हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है. बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा, 20 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई. हमारी सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर एक विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम बनाकर महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने 17 महीने में 5 लाख नौकरी देकर दिखाया है, अब 20 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे.
तेजस्वी के इस ऐलान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.
मांझी ने X पर लिखा, लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगले प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगे कि यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा. बेटा ललटेनवा, गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता.
आर्थिक न्याय के तहत आज हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है। बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 9, 2025
𝟐𝟎 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई। हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर “एक विशेष… pic.twitter.com/xvVPffsS9A
डंगनिया में चोरों का आतंक, कपड़ों की दुकान से 80 हजार और मोबाइल उड़ाए!
विनाश नजदीक है! मरे मोर के पंख नोचते लोग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
बाल-बाल बचे! हिमाचल में कार पर गिरा पहाड़ का टुकड़ा, वायरल हुआ वीडियो
हिरण की जानलेवा छलांग: नदी में मौत का तांडव!
कफ सिरप त्रासदी: मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई, उप निदेशक निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी पद से हटाए गए
रोहित शर्मा की कप्तानी जाने की खबर शुभमन गिल को पहले से थी! नए कप्तान का खुलासा
मिठाई की दुकान पर छेड़छाड़, जनता ने सरेआम पीटा!
क्या एनडीए या इंडिया से टूटकर आने वालों को तेज प्रताप देंगे साथ? मिला अस्पष्ट जवाब
अर्शदीप सिंह की यॉर्कर का राज: वसीम अकरम के वीडियो से सीखा कहर बरपाना
गौतम गंभीर के घर भारतीय क्रिकेटरों का खास डिनर, इस खिलाड़ी की धांसू एंट्री!