पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज अंबेडकर दलित-आदिवासी अधिकार संवाद कार्यक्रम में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को वोट चोर, आरक्षण चोर जैसे गंभीर आरोपों से घेरने की कोशिश की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल में 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया था। लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही उस आरक्षण को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताया।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी बार पलटी मारी है कि उनका सिर चकरा गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल एक कठपुतली बने हुए हैं, और सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है।
उन्होंने दृढ़ता से कहा कि अब सत्ता परिवर्तन निश्चित है, और बिहार में बदलाव होगा। उन्होंने दावा किया कि दलित और आदिवासी समाज ने मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।
प्रेम कुमार का पलटवार
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उस दौर को याद कर रहे हैं, जब केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद की सरकार थी।
उन्होंने लालू यादव के शासनकाल का हवाला देते हुए कहा कि तब जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली स्थिति थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और कांग्रेस की सरकार के समय ही बंगाल और बिहार में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का प्रवेश हुआ।
मंत्री प्रेम कुमार ने चुनाव आयोग के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष की आशंका चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात लगती है।
*#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ...17 महीने हमारी सरकार थी तो हमने 65% आरक्षण को बढ़ाया लेकिन भाजपा के आते ही उस आरक्षण को समाप्त करवा दिया गया... यह भाजपा आरक्षण चोर पार्टी है... हमारे चाचा(नीतीश कुमार) की अब स्थिति ठीक नहीं… https://t.co/ZA64JemIt0 pic.twitter.com/y0mMgk4Jfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
भारत-पाक महिला क्रिकेट मैच में टॉस पर विवाद! रेफरी की गलती या बेईमानी?
कटक में बवाल: हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, कल बंद का आह्वान
वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को झटका, भारतीय टीम ने नहीं मिलाया हाथ, टॉस के वक्त गर्माया माहौल!
रात में उड़ते ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद: गांवों में टोलियां बनाकर पहरा, पुलिस ने जारी की एडवायजरी
बूथ पर मोबाइल जमा, रंगीन फोटो वाले उम्मीदवार, 15 दिन में वोटर कार्ड: बिहार चुनाव में EC के बड़े बदलाव
होटल के खाने से बिगड़ी खिलाड़ियों की तबीयत? BCCI एक्शन में, नमूने लिए गए
टीम इंडिया के साथ धोखा! मैच रेफरी ने पाकिस्तान को जिता दिया टॉस?
ईरानी कप: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर तीसरी बार जमाया कब्ज़ा!
महिला विश्व कप में विवाद: हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना से नहीं मिलाया हाथ!
सूर्यकुमार का पाकिस्तान पर तंज: 11-0 कोई राइवलरी नहीं!