तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता और नेता जोसेफ विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एम्बुलेंस तक को रास्ता बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जोसेफ विजय, जो हाल ही में बने राजनीतिक दल तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) के बैनर पर करूर में रैली करने वाले थे, दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचने वाले थे, लेकिन वे छह घंटे देरी से पहुंचे।
इस दौरान रैली स्थल पर इंतजार करती भीड़ लगातार बढ़ती चली गई। अनुमान है कि करीब 30,000 लोग वहां जुटे हुए थे। उमस और गर्मी के बीच इतनी बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, देरी और भीड़ की वजह से कई लोग बेहोश होने लगे। हालात देखकर विजय ने अपना भाषण रोक दिया और अपने विशेष अभियान बस से पानी की बोतलें फेंककर लोगों की मदद करने की कोशिश की।
लेकिन मदद की यह कोशिश ही अनजाने में हादसे का कारण बन गई। जब पानी की बोतलें भीड़ में फेंकी गईं, तो कई लोग उन्हें पकड़ने के लिए बस की ओर लपके। इसी दौरान कुछ लोग गिर पड़े और अचानक भगदड़ मच गई। कुछ ही मिनटों में हालात काबू से बाहर हो गए।
अधिकारियों का कहना है कि एम्बुलेंस को भीड़ के बीच से निकालकर अस्पताल तक पहुंचने में काफी मुश्किल आई। कई घायल जमीन पर पड़े रहे और मदद देर से मिल पाई। इसी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और सहायता देने का आदेश दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है और घायलों का हरसंभव इलाज कराने का आश्वासन दिया है।
विजय ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे घायलों व मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं।
राजनीति से ज़्यादा, यह घटना बताती है कि बड़े राजनीतिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था कितनी अहम है। विजय की लोकप्रियता को देखते हुए, ऐसे आयोजनों में भारी भीड़ जुटना तय है, लेकिन उचित तैयारी न होने से यह उत्साह पलभर में त्रासदी में बदल गया।
#WATCH | Karur stampede: Former Tamil Nadu Minister and DMK leader V Senthil Balaji arrived at Government Medical College and Hospital, Karur
— ANI (@ANI) September 27, 2025
He said, Till now, 31 people have died in the stampede and 58 people have been admitted. After the stampede incident, the CM immediately… pic.twitter.com/kxMmMEGLeS
वापसी का ऐलान! टीम इंडिया से दरकिनार, चाहर का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में तूफान!
एशिया कप फाइनल: हाथ मिलेंगे या बढ़ेगी मैदान पर गर्मी?
पीएम मोदी का झारसुगुड़ा दौरा: 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
क्रीज़ से बाहर होकर भी शनाका क्यों बचे रनआउट से? जानिए डेड बॉल का पेच!
आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे BSNL 4G का शुभारंभ: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम
भारत-श्रीलंका मुकाबले में विवाद: शनाका को रन आउट क्यों नहीं दिया गया?
डेब्यू मैच में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड में छाया भारतीय गेंदबाज, टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रहा मौका?
राहुल चाहर ने रचा इतिहास: 166 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बने वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी!
NTPC ने सरकार को दिया ₹3248 करोड़ का डिविडेंड, सोमवार को शेयरों में उछाल की उम्मीद!
इसे CM बना दो, हम यहां कंचे खेलने आए हैं? - कर्जमाफी मांगने पर किसान पर भड़के अजित पवार