पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस आखिरकार होटल से रवाना हो गई है। मैच एक घंटे की देरी से रात 9 बजे शुरू होगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है। पीसीबी का एशिया कप में एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से हटाने के लिए आईसीसी को भेजा दूसरा मेल भी खारिज कर दिया गया है।
पाइक्रॉफ्ट बुधवार के मुकाबले में मैच रेफरी बने रहेंगे और अगर पाकिस्तान खेलने नहीं आता है तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को पूरे अंक दिए जाएंगे। आईसीसी ने पीसीबी को सख्त चेतावनी दी है।
पीसीबी ने टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रेफरी की जगह रिची रिचर्डसन को जिम्मेदारी देने की मांग की थी।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एशिया कप में यूएई के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलने के लिए अभी तक होटल से निकली है, जबकि एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की उसकी मांग दूसरी बार आईसीसी ने खारिज कर दी है।
भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर हुई शर्मिंदगी के लिये पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था। पीसीबी ने आईसीसी को एक और ईमेल लिखकर पाइक्रॉफ्ट को उसके सारे मैचों से हटाने की मांग की है, जिसे अभी तक आईसीसी ने माना नहीं है।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम ने रविवार को मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह में नहीं आये।
पीसीबी ने इस विवाद के लिये पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने सलमान से कहा कि सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाए। दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान प्रदान भी नहीं करने दिया।
सूर्यकुमार ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़तों और आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये लिया गया था।
पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन नहीं करने और पाइक्रॉफ्ट पर भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी भी दी और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।
पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान टीम निदेशक नवीद अकरम चीमा ने बताया है कि पाइक्रॉफ्ट बीसीसीआई के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। चीमा ने टूर्नामेंट निदेशक एंडी रसेल से मिलकर अपनी चिंता व्यक्त की है।
Asia Cup 2025 | Andy Pycroft, referee for Pakistan vs UAE match, at a hotel in Dubai.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
As per the tournament schedule, the match is scheduled to take place this evening at Dubai International Stadium. pic.twitter.com/Dhog9z9cck
दशहरा-दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, बदरपुर में 225 किलो अवैध पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
कर्तव्य पथ पर गूंजे धन्यवाद मोदीजी के नारे, दिल्ली ने मनाया पीएम का जन्मदिन
वनडे सीरीज से बाहर हुईं जेमिमा रोड्रिग्स, वायरल फीवर बना वजह!
भारत ने बढ़ाई US की टेंशन, रूस-बेलारूस के सैन्य अभ्यास में लिया भाग, पुतिन पहुंचे ग्राउंड जीरो
प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान: सामान वही खरीदें, जिसमें हिंदुस्तानी का पसीना हो... दुकान के बाहर लगाएं स्वदेशी का बोर्ड!
भलस्वा का कूड़ा पहाड़ एक साल में होगा खत्म: मुख्यमंत्री खट्टर का संकल्प
नीच हरकत पर उतरा पाकिस्तान! माफी का वायरल वीडियो, ICC ने खोली पोल
स्कूल लेट आने पर बच्चियों का मासूम जवाब, टीचर का पिघला दिल
वर्ल्ड कप हार के बाद मोदी जी ने बढ़ाया हौसला, मोहम्मद सिराज ने साझा किया अनुभव
मेलोनी, पुतिन और नेतन्याहू ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई!