प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है.
जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी किया था. उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था.
बहावलपुर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है. जैश का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह मस्जिद के अंदर था. भारतीय सेना ने इस जगह को सीधा निशाना बनाया. सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि यहीं से भारत विरोधी आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी. हमले में जैश का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया और लगभग 100 आतंकी मारे गए.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. इनमें बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद प्रमुख थे. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने जड़ से खत्म कर दिए गए.
मसूद अजहर, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड है. उसका परिवार भी बहावलपुर मुख्यालय में ही रहता था. अब उसके संगठन के कमांडर के दावे से यह साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर ने अजहर और उसके नेटवर्क को भारी झटका दिया है.
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता.
जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलयास कश्मीरी ने कबूल किया- 7 मई को बहावलपुर हमले में मसूद अजहर के परिवार को भारतीय सेना ने किया तहस-नहसpic.twitter.com/0f8NPBhJjL
— RT Hindi (@RT_hindi_) September 16, 2025
पत्नी की समझदारी पड़ी भारी, दूधवाले को दे बैठे ज़्यादा पैसे!
ये हम चारों को मार डालेगा : जयपुर में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया
22 दिन बाद फिर खुले मां वैष्णो देवी के द्वार, भक्तों में खुशी की लहर
आराम से जा रहे थे मोतीलाल, मौत बनकर आया सांड!
कर्तव्य पथ पर गूंजे धन्यवाद मोदीजी के नारे, दिल्ली ने मनाया पीएम का जन्मदिन
कौन हैं अफ़सर नूपुर बोरा? 92 लाख का कैश और CM की तीखी प्रतिक्रिया!
योगी ने बताया मोदी को भारत की राजनीति का चमकता सूर्य
मोदी का 75वां जन्मदिन: शुभकामनाएं और सेवा पखवाड़ा
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल से भड़के ट्रंप, व्हाइट हाउस में सुनाई खरी-खोटी
11 सालों से दिल्ली से देश चला रहे PM मोदी, पहली बार कब आए थे? RSS आंदोलन से जुड़ा किस्सा