एशिया कप 2025 का रोमांच यूएई में छाया हुआ है. पहला मैच 9 विकेट से जीतने के बाद आज टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. विरोध के बावजूद यह मुकाबला हो रहा है. दुबई के मैदान में रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. सबकी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं.
जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच ऐतिहासिक हो सकता है. एक विकेट लेते ही वह भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है. दोनों ही फिलहाल 90 विकेट के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. अगर बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लिया, तो वह चौथे स्थान पर आ जाएंगे और भुवी पांचवें पर खिसक जाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार, जो टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने 87 टी20 मुकाबलों में 90 विकेट लिए हैं. उन्होंने नवंबर 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और अभी भी टी20 लीग के जरिए वापसी की कोशिश कर रहे हैं.
अर्शदीप सिंह भी इतिहास रच सकते हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. अर्शदीप ने 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. अगर उन्हें एक विकेट मिला तो वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
शुभमन गिल, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे. एशिया कप 2025 के लिए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. पहले मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ 9 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद होगी.
जैस्मिन लैम्बोरिया ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने मेहनत की और जल्द ही उससे बाहर आ गईं.
जैस्मिन के अलावा नूपुर और पूजा रानी ने भी मेडल जीते. नूपुर को सिल्वर मेडल मिला, वहीं पूजा रानी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
Shubman Gill and Arshdeep Singh with Abhishek Sharma and his father during practice session. ❤️ (ANI)
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 13, 2025
- Video Of the Day! pic.twitter.com/DkTZjbrel3
भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी: पीएम मोदी ने जारी किया ₹100 का सिक्का, अर्पित की श्रद्धांजलि
हांगकांग ओपन 2025: सात्विक-चिराग का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटा, फाइनल में चीनी जोड़ी से मिली हार
बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, दरोगा ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!
फ्लाईओवर से गिरी कार, रेलवे ट्रैक पर मचा हड़कंप, ड्राइवर घायल
नवरात्रि 2025: इन मनमोहक मेहंदी डिजाइनों से सजाएं अपने हाथ
IND vs PAK: किसका फिरकी फंदा होगा मजबूत? स्पिनर्स का हेड टू हेड मुकाबला!
पंजाब में बाढ़ के बाद मान सरकार का बड़ा अभियान: गांव-गांव सफाई, मेडिकल कैंप और किसानों को मदद!
ईशान और जाह्नवी की होमबाउंड की रिलीज डेट घोषित, कान्स में मिला था 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
एशिया कप: भारत-पाक मैच पर विपक्ष का हमला, उदित राज ने पूछा - क्या 26 जानें पैसे से ज्यादा जरूरी नहीं?
एशिया कप 2025: क्या शुभमन गिल 9 बल्लों से रचेंगे इतिहास?