हर कदम पर मौत: नेपाल हिंसा में फंसी भारतीय बेटी की खौफनाक आपबीती
News Image

नेपाल में सरकार के खिलाफ हाल ही में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट समेत कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों को आग लगा दी.

इसी बीच नेपाल के पोखरा से एक भारतीय महिला का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डरी हुई नजर आ रही है और रोते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है.

वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया कि नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उस होटल को आग लगा दी, जहां वो ठहरी हुई थी. उसने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उसके सभी सामान को आग के हवाले कर दिया. जब ये सब हुआ वो स्पा में थी और उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

वीडियो में महिला, उपासना गिल, कहती हैं कि वह भारतीय दूतावास से हाथ जोड़कर निवेदन करती है कि कृपया उनकी मदद की जाए. वह कहती हैं कि जो भी उनकी मदद कर सकता है, उनसे उनकी विनती है कि कृपया आगे आएं.

उपासना गिल के अनुसार, वह नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हैं. वो यहां एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थीं. जिस होटल में वो ठहरी थीं, उसमें भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया. उनका सारा सामान उसी होटल के कमरे में था. जब आग लगी, उस समय वो होटल के स्पा में थीं. तभी कुछ लोग बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर उनकी ओर दौड़े, और उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा.

उपासना ने बताया कि प्रदर्शनकारी पर्यटकों तक को नहीं बख्श रहे हैं. सड़कों पर जगह-जगह आगजनी हो रही है. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि कोई पर्यटक है या यहां काम के सिलसिले में आया है, वो लगातार हिंसा कर रहे हैं. वो बहुत डरी हुई हैं और सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि वो फिलहाल किसी और होटल में रुके हुए हैं, लेकिन यह भी नहीं पता कि कब तक वहां रह पाएंगे. उन्होंने एक बार फिर भारतीय दूतावास और सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील की कि कृपया उनकी मदद करें. उनके साथ कई और लोग भी यहां फंसे हुए हैं, और वे सब सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

RBI का बड़ा अलर्ट! KYC अपडेट नहीं किया तो बंद हो जाएगा बैंक खाता?

Story 1

नेपाल में लूटपाट: Gen-Z आंदोलन में मची लूट, वीडियो वायरल

Story 1

स्ट्रॉलर में बैठा बच्चा तालाब में डूबा, मां की एक चूक बनी जानलेवा

Story 1

एलियंस के यूएफओ से टकराकर चकनाचूर हुई अमेरिका की सबसे ताकतवर मिसाइल, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें!

Story 1

शेरनी ने बाज से छीना बच्चा, फिर किया उसका काम तमाम!

Story 1

फ्रांस में हिंसा: क्या अस्थिर सरकारें हैं असंतोष की जड़?

Story 1

ट्रंप का व्हाइट हाउस से बाहर डिनर: पुतिन से जल्द बातचीत की बात ने चौंकाया

Story 1

ट्रेंडिंग रील बनाने के चक्कर में लड़की के साथ हुआ हास्यास्पद हादसा, वीडियो वायरल

Story 1

डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर बदले सुर, पीएम मोदी ने भी दिया सकारात्मक जवाब

Story 1

यूट्यूब सर्वाइवल शो: महिला 18 घंटे बाद दलदल से जीवित मिली!