दिल्ली में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। बाढ़ ने हजारों परिवारों की ज़िंदगी उजाड़ दी है और वे अभी भी मदद का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों का सामान, फर्नीचर, बर्तन, बच्चों की किताबें और ज़रूरी कागज़ तक पानी में बह गए। कई इलाकों में लोग बेघर हो गए हैं और उधार लेकर गुजारा कर रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है।
आतिशी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्होंने हर प्रभावित परिवार के सभी बड़े सदस्यों को कम से कम 18,000 रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। साथ ही, जिन किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, उन्हें 20,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवज़ा मिलना चाहिए।
आतिशी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग अपने घर बचाने के लिए पानी में डूबते-उतराते रहे, उस समय सरकार सिर्फ बयानबाज़ी करती रही। दिल्ली के राहत शिविरों में पानी, बिजली, साफ-सफ़ाई और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
आतिशी ने आम आदमी पार्टी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय सरकार ने प्रदूषण, बारिश, पानी भराव और महामारी जैसी आपदाओं में तुरंत राहत पैकेज और मदद पहुंचाई। दिल्लीवासियों को भरोसा था कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी, लेकिन आज वे खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि जनता देख रही है कि पहले की सरकार और आज की सरकार में कितना बड़ा फर्क है। पहले लोगों को भरोसा और राहत मिलता था, लेकिन अब सिर्फ़ इंतज़ार और निराशा मिल रही है। सरकार की चुप्पी और नाकामी ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता की चिंता बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।
यमुना के पास इलाक़े में आई बाढ़ से दिल्ली के हज़ारों परिवार बेघर हो गए हैं। बच्चों की किताबें, सामान, उनके डॉक्यूमेंट्स सब नष्ट हो गए हैं। लोग 10 दिन से काम पर नहीं जा पाए हैं, हाथ में एक पैसा नहीं है।
— Atishi (@AtishiAAP) September 9, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से अपील – प्रभावित परिवार के हर बालिग सदस्य को… pic.twitter.com/PyNcWk6lC5
एशिया कप 2025: श्रीलंका ने शामिल किया धाकड़ खिलाड़ी, 824 रन बनाने वाले लियानागे को मिली एंट्री
नेपाल में ओली का इस्तीफा: अब क्या? क्या मिलेगा नया मोहम्मद यूनुस ?
जम्मू-कश्मीर विधायक मेहराज मलिक पर PSA के तहत गलत आरोप, पिता का बयान
राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट जलकर खाक, नेपाल में बवाल
उपराष्ट्रपति चुनाव आज: सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी, कौन बनेगा उप-राष्ट्रपति?
क्या नेपाल में फिर लौटेगा राजतंत्र? विशेषज्ञ की बड़ी राय
रोहित शर्मा आधी रात को अस्पताल क्यों? वीडियो वायरल होने से फैंस चिंतित
प्यार, झगड़ा और हत्या: चैंपियन बॉडीबिल्डर की डकैत गर्लफ्रेंड ने बेरहमी से ली जान
हमास के साथ शांति वार्ता से पहले, दोहा में इजरायल का एयर स्ट्राइक!
संसद परिसर में झटका मीट पर छिड़ी जुबानी जंग: गिरिराज सिंह का बयान, राजीव राय का पलटवार