मुंबई, 5 सितंबर: आर्थिक राजधानी मुंबई में आज टेस्ला मॉडल Y की पहली डिलीवरी हुई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से यह डिलीवरी की गई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर में प्रताप सरनाईक को इलेक्ट्रिक कार की चाबी सौंपी गई। इस सेंटर का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था।
पहली टेस्ला कार के मालिक बनने पर सरनाईक ने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भारत की पहली टेस्ला कार, मॉडल Y खरीदने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हमेशा पर्यावरण के अनुकूल कारों को सड़कों पर लाने की कोशिश करती है।
प्रताप सरनाईक ने बढ़ते प्रदूषण पर बात करते हुए कहा कि वे पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए जन जागरूकता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले 10 वर्षों में सड़कों पर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लाने का प्रयास कर रही है। परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है और ऐसे वाहनों के मालिकों को भी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
सरनाईक ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ाना होगा ताकि हम स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ सकें।
टेस्ला का भारत में यह पहला कदम इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक नई शुरुआत माना जा रहा है। उम्मीद है कि इससे देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और बढ़ावा मिलेगा।
Tesla Model Y को कंपनी ने भारतीय बाजार में दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज) में उतारा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दिल्ली में इसके दोनों वेरिएंट की ऑन रोड कीमत क्रमश: 61.07 लाख रुपये और 69.15 लाख रुपये है।
Tesla Model Y दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 60 kWh और 75 kWh के साथ उपलब्ध है। 60 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP सर्टिफाइड) की रेंज देती है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह कार 7 अलग-अलग बॉडी कलर और 2 इंटीरियर थीम्स में उपलब्ध है, जिनके आधार पर कीमत में भी बदलाव होता है।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से पहली टेस्ला (मॉडल वाई) कार की डिलीवरी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025
भारत के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन 15 जुलाई को हुआ था। pic.twitter.com/22sIPuuA1k
मौत का खेल! साइकिल सवार ने सड़क पर मचाई तबाही, देखने वाले काँप उठे
बाइडेन के माथे पर दिखा निशान, डॉक्टर ने बताई स्किन कैंसर सर्जरी की वजह
आंसुओं के साथ मैदान से विदा हुए मेसी! होमग्राउंड पर डबल अटैक , तीन टीमों ने भी किया वर्ल्ड कप क्वालीफाई
गोंडा में पलटा डीजल टैंकर, मुफ्त डीजल लूटने के लिए उमड़ी भीड़!
जंगल में जय-वीरू ! दो शेर बने गहरे दोस्त, वीडियो वायरल
गणेश पंडाल में नवनीत राणा का अनोखा अंदाज, जमकर बजाया ढोल!
शिक्षक दिवस पर नन्हे छात्र ने यूट्यूब, गूगल और चैटजीपीटी को किया विश, वीडियो वायरल
दिल्ली में यमुना का कहर: कश्मीरी गेट से सिविल लाइंस तक जलमग्न, 14,000 से अधिक लोग विस्थापित
ब्राह्मण मुनाफाखोर टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, नवारो के बयान को बताया गलत और भ्रामक
देश में पहली टेस्ला कार: महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले ग्राहक!