बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विवाद गहराता जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 89 लाख शिकायतें दी हैं. उनका कहना है कि जब उनके बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) शिकायत लेकर जाते हैं, तो उनसे शिकायतें नहीं ली जातीं.
खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग यह खबर प्लांट करवाता रहता है कि किसी राजनीतिक पार्टी से कोई शिकायत नहीं आ रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में राजनीतिक दलों और BLAs का रोल क्या है?
खेड़ा ने यह भी बताया कि बिहार में कुल 90,540 बूथों पर 65 लाख वोट काटे गए. चुनाव आयोग ने नाम काटने के चार कारण बताए: पलायन, मृतकों के नाम, पते पर अनुपस्थिति और पूर्व में कहीं और पंजीकृत होना.
कांग्रेस नेता ने बिहार वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि 20,368 बूथ ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा नाम काटे गए हैं, और 1,988 बूथ ऐसे हैं जहां 200 से ज्यादा नाम काटे गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 7,613 बूथ ऐसे हैं जहां 70% से ज्यादा महिलाओं के नाम काटे गए हैं.
खेड़ा ने इन सभी आंकड़ों को फिर से जांचने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर एक पैटर्न के तहत लोगों के नाम काटे गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लाखों मामले हैं जिनमें एक ही वोटर को दो EPIC नंबर दे दिए गए हैं.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार में कई वोटरों को नहीं पता कि उनका नाम वोटर लिस्ट से क्यों काटा गया. जब वे नाम जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि BLO के पास नाम जुड़वाने जाने पर आवासीय प्रमाण पत्र मांगा जाता है, और प्रमाण पत्र बनवाने पर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाता है.
कांग्रेस नेताओं ने सदाकत आश्रम पर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प को देश की विरासत पर हमला बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर उनसे मंत्रियों के नाम हटाने को कहा गया, तभी FIR दर्ज करने की बात कही गई.
कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि वोटर अधिकार यात्रा का समापन पदयात्रा से होगा, जिसमें तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और अन्य दलों के नेता शामिल होंगे.
पटना जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस सहित किसी भी दल द्वारा गांधी मैदान में रात में रुकने की अनुमति नहीं मांगी गई थी. प्रशासन ने केवल सभा और रैली के लिए अनुमति मांगी थी, जो कुछ प्रतिबंधों के साथ दे दी गई थी.
*चुनाव आयोग अपने सोर्स के माध्यम से खबरें प्लांट करवाता रहता है कि किसी राजनीतिक पार्टी से कोई शिकायत नहीं आ रही है।
— Congress (@INCIndia) August 31, 2025
सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी ने 89 लाख शिकायतें चुनाव आयोग को दी हैं।
जब हमारे BLAs शिकायत लेकर जाते हैं, तो उनसे शिकायतें नहीं ली जाती। उनसे कहा जाता है… pic.twitter.com/l2xVuu0c99
चिरंजीवी ने सास की अंतिम इच्छा पूरी की, मृत्यु के बाद नेत्रदान करवाया
वाइड गेंद पर हिट विकेट! बल्लेबाज का ये अजीबोगरीब आउट देख दंग रह गए लोग
दिल्ली की बंजर भूमि बनी बांसेरा , हरियाली देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
देहरादून में 10 फीट के किंग कोबरा ने मचाया हड़कंप, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने
SCO शिखर सम्मेलन में मोदी का संबोधन, पुतिन से मुलाकात: भारत-चीन-रूस साझेदारी को नई दिशा!
मराठा आरक्षण पर फडणवीस की अहम प्रतिक्रिया: 10% आरक्षण अभी भी लागू!
भूकंप से थर्राया भारत-पाक समेत चार देश, आधी रात को घरों से भागे लोग!
भाई इंग्लैंड का स्टार, कमाल जिम्बाब्वे के लिए!
हेलमेट पहनकर बकरे से भिड़ा शख्स, इंटरनेट पर छाया हंसी का तूफान
जिनपिंग ने किया शहबाज शरीफ को नजरअंदाज, SCO समिट में हुई पाक पीएम की बेइज्जती