पवन सिंह पर कमर छूने का आरोप, पत्नी ज्योति सिंह ने आत्मदाह की धमकी दी!
News Image

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ एक इवेंट में दिखाई दे रहे हैं। वे अपने नए गाने सईयां सेवा करे के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

वीडियो में, अंजलि राघव ऑडियंस से बात कर रही हैं, तभी पवन सिंह अचानक उनकी कमर को छूते हैं। ऐसा वे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार करते हैं। वे कहते हैं कि कुछ लगा हुआ है, लेकिन फिर कहते हैं कि कुछ नहीं है। इस हरकत पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पवन सिंह के इस वायरल वीडियो पर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई लोगों ने इसे घिनौना बताया है। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि पवन सिंह ने अंजलि राघव के पेट को छूने से पहले एक बार भी नहीं पूछा, भले ही उनका इरादा किसी कीड़े या किसी चीज को हटाने का ही क्यों न रहा हो। लोगों ने कहा कि इतने बड़े एक्टर को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके फैंस भी उनकी नकल करते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अंजलि राघव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बात को हंसकर टाल दिया।

इसी बीच, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने खलबली मचा दी है। उन्होंने एक्टर के नाम पर एक लेटर लिखा है, जिसमें आत्मदाह की बात कही है।

ज्योति सिंह लिखती हैं, आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ के समय आप जब डिहरी में आए थे, मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा, लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया। बोला गया कि बॉस बोल रहे हैं लखनऊ मिलने को।

ज्योति सिंह ने आगे लिखा, पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए, लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है? मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी, तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वही छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किए हैं कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगी और मेरे मां-बाप पर उठेगी।

पवन सिंह की पत्नी ने कहा, मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिलाकर निभा दिया है, अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का। मैं आपसे एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है, मैं तो आपका परिवार हूं। मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते हैं जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं, लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं, तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा है।

ज्योति सिंह ने पति पवन से कहा, इसलिए मैं आपसे अंतिम बार विनती कर रही हूं, क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए, मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए, कभी तो मेरा दर्द समझिए। आपकी पत्नी: ज्योति।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी: कांग्रेस नेता ने कहा, हमारा कोई लेना-देना नहीं

Story 1

वोटर अधिकार यात्रा में सचिन पायलट का हमला, बोले- सवाल EC से, जवाब BJP का!

Story 1

दिल्ली पुलिस के DCP ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहा साहब , मचा बवाल

Story 1

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, घर पहुंचते ही माता-पिता हुए भावुक

Story 1

27 लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी: तेजस्वी के करीबी विधायक पर तेजप्रताप का सनसनीखेज आरोप

Story 1

एयर शो रिहर्सल में अमेरिकी F-16 फाइटर जेट बना आग का गोला, पायलट की मौत

Story 1

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी: राउत का पलटवार, बीजेपी राहुल को बदनाम करने के लिए कुछ भी करेगी

Story 1

क्या वाकई महाबली है US का F-35 फाइटर जेट? बार-बार क्यों हो रहा क्रैश?

Story 1

भागवत की तीन संतानों की सलाह पर ठाकरे का तंज: भाजपा की हालत देखी नहीं जाती इसलिए...

Story 1

बिहार चुनाव: जदयू-लोजपा का अभूतपूर्व गठबंधन, चिराग पासवान के नेतृत्व में पहली बार साथ