दरभंगा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वीडियो के वायरल होने से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. भाजपा ने इस वीडियो को मुद्दा बनाकर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भाजपा को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह टिप्पणी भाजपा के ही एजेंट ने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ मुद्दा बनाकर यात्रा से ध्यान भटकाना चाहती है, क्योंकि उनकी चोरी पकड़ी गई है. उन्होंने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान और संबंधों पर सवाल उठाए.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री या उनके परिवार पर अपशब्द नहीं कहेगा, क्योंकि यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है. उन्होंने इस तरह की भाषा का समर्थन करने से इनकार किया.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा के पक्ष में खड़ा दिख रहा है. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा देश के सामने रखे गए तथ्यों की वजह से भाजपा के तिलमिलाने का दावा किया.
महिला कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन सुनी हुई बातों के आधार पर कहा कि हर मां पूजनीय है. उन्होंने कहा कि मंच पर कांग्रेस का कोई नेता नहीं था और अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा लगातार महागठबंधन पर हमलावर है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और वोटरों के अधिकार जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को उछाल रही है.
भाजपा इसे कांग्रेस की संस्कृति से जोड़कर पेश कर रही है, वहीं कांग्रेस के नेता इसे साजिश और भाजपा की हताशा करार दे रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा और भाजपा के चुनावी नैरेटिव को कैसे प्रभावित करता है.
*#WATCH | गोपालगंज, बिहार: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, यह टिप्पणी इन्हीं(भाजपा) के एजेंट ने की है। वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी (वोटर… pic.twitter.com/weAmVUJmvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
भारत पर पीटर नवारो का हमला: अमेरिकी डॉलर से रूसी तेल खरीद रहा है भारत
एशिया कप से पहले संजू सैमसन का तूफान, छक्कों-चौकों की बरसात से बनाए रन
मंदाकिनी का सैलाब: केदारघाटी में तबाही का डर, रुद्रप्रयाग से चमोली तक हाईवे थर्राए
जापान में पीएम मोदी को देखते ही उमड़ पड़ा महिला का प्यार, बोलीं - जैसे परिवार का कोई बड़ा...
कांग्रेस का BJP से गुपचुप गठबंधन? केजरीवाल का गांधी परिवार पर बड़ा हमला
दिल्ली वालों को कब मिलेगी बारिश से राहत? मौसम विभाग ने जारी किया अगले 7 दिनों का अपडेट
बिग बॉस 19: क्या गौरव खन्ना हुए कॉर्नर ? 15 में से एक भी कंटेस्टेंट ने नहीं दिया साथ!
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में हाथापाई! वीडियो वायरल
फैक्ट चेक: पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले का बीजेपी से कनेक्शन? सामने आया सच
उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास अवैध दुकानों पर बुलडोजर, भारी सुरक्षा बल तैनात