गुवाहाटी: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
शाह ने गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के 27 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. ऐसे प्रधानमंत्री, जिनका पूरी दुनिया सम्मान करती है, उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति शुरू कर दी है. इसका निम्न स्तर का प्रदर्शन उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में देखने को मिला.
शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के स्वागत मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, जो कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया सबसे घृणित काम है.
उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से घृणा की राजनीति शुरू की है और पीएम मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए जिस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वह सार्वजनिक जीवन को ऊँचाई नहीं देगा, बल्कि गर्त में ले जाएगा.
शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा से मोदी जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश और रेणुका चौधरी जैसे नेताओं द्वारा अतीत में इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों का जिक्र किया.
गृहमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जितनी ज्यादा गालियां बीजेपी को देंगे, कमल का फूल उतना ही बड़ा होकर आसमान तक पहुंचेगा. उनका इशारा था कि कांग्रेस जितना विरोध करेगी, बीजेपी उतनी ही मजबूत होगी.
#WATCH | Guwahati | On alleged use of derogatory words against PM Modi and his mother during an INDIA bloc event in Bihar, Union Home Minister Amit Shah says, ...Congress leaders have committed the most condemnable act by using derogatory words against PM Modi s mother during… pic.twitter.com/D5FhflwW8Z
— ANI (@ANI) August 29, 2025
बीसीसीआई अध्यक्ष पद से रोजर बिन्नी की छुट्टी, राजीव शुक्ला बने कार्यवाहक बॉस
नमक चखते ही नरभक्षी जनजाति हुई आगबबूला, यूट्यूबर को जान बचाकर भागना पड़ा!
रोहित शर्मा को देना होगा ब्रोंको टेस्ट, इस तारीख को पहुंचेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
जापानी तकनीक और भारतीय प्रतिभा एक विजयी मेल: पीएम मोदी
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे
साधु के उतारे कपड़े, बेल्ट से पीटा: अलवर से आया चौंकाने वाला वीडियो
पटना में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे चले
भारत के गुणगान गाने वाले साजिद तरार ने मुनीर से मिलते ही दी धमकी, अंबानी-अडानी पर हमले की बात!
सड़क पर गतका कर रहे सिख को अमेरिकी पुलिस ने मारी गोली, वीडियो से मचा हड़कंप
ट्रंप की करीबी का विवादित बयान: पहले कुरान जलाई, अब मुसलमानों के बेटों की गर्दन काटने की धमकी!