प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यह यात्रा जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर हो रही है. दोनों नेता भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. क्वाड, रक्षा सहयोग, और प्रौद्योगिकी निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे एजेंडे में शामिल हैं.
इस यात्रा से ठीक पहले, जापान के मुख्य व्यापार वार्ताकार र्योसी अकाज़ावा ने अपनी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी. उन्हें वहां 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज पर अंतिम सहमति बनानी थी. यह पैकेज अमेरिका और जापान के बीच व्यापार विवाद और उच्च टैरिफ को कम करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था.
इस पैकेज के तहत, अमेरिका ने टोक्यो के आयात शुल्क को 25% से घटाकर 15% करने पर सहमति जताई थी. लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इस निवेश का 90% लाभ अमेरिका को ही मिलेगा. इस पर जापान ने आपत्ति जताई और कहा कि निवेश आपसी लाभ के आधार पर होना चाहिए.
जापानी पक्ष अब चाहता है कि अमेरिका पहले ऑटो पार्ट्स और अन्य सामानों पर लगे ओवरलैपिंग टैरिफ को हटाए, तभी पैकेज को औपचारिक रूप दिया जाए. यह गतिरोध ऐसे समय में आया है जब पीएम मोदी की यात्रा से भारत-जापान आर्थिक संबंधों को नई गति मिलने की उम्मीद है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जापान-अमेरिका निवेश पैकेज पर अनिश्चितता बनी रहती है, तो यह भारत के लिए एक अवसर होगा कि वह जापान को और गहराई से अपने साथ जोड़े.
टोक्यो में होने वाले इस 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में रक्षा, साइबर सुरक्षा, सेमीकंडक्टर निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हो सकती है. साथ ही, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्वाड की भूमिका पर भी जोर रहेगा.
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-जापान निवेश विवाद के बीच मोदी की यह यात्रा भारत के लिए एक रणनीतिक बढ़त साबित हो सकती है. भारत इस मौके पर जापानी कंपनियों को आश्वस्त कर सकता है कि वह निवेश और उत्पादन के लिए एक ज्यादा स्थिर और भरोसेमंद साझेदार है.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit, marking PM Modi’s eighth visit to the country.
— ANI (@ANI) August 28, 2025
(Source: DD/ANI) pic.twitter.com/A9MUhk41UE
एवेंजर्स डूम्सडे: ट्रेलर लीक? सुपरहीरो के डायलॉग्स ने मचाई सनसनी
SCO समिट: मोदी-पुतिन की कथित बातचीत लीक! शहबाज़ से गले लगते ही एर्दोगन का पर्स गायब; मीम्स की बाढ़
खूंखार मगरमच्छों के बीच फंसा नन्हा शेर, फिर बाज ने बचाई जान!
गिलगित-बाल्टिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत पांच की मौत
मासूम बच्ची की गुहार से हिला सिस्टम, भूस्खलन से बंद सड़क खोलने के लिए हरकत में प्रशासन
मैं जज की बेटी हूँ, इसको नहीं छोडूंगी...! दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के बीच ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल
वसूली रोकने पर देवरिया स्टेशन पर किन्नरों का आतंक, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पटना रैली में गरजे हेमंत सोरेन: हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है!
देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का तांडव, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
संजू सैमसन का तूफानी प्रदर्शन: चार मैचों में 355 रन!