सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डंपर ड्राइवर और पुलिसकर्मियों के बीच बहस के बाद अप्रत्याशित घटना घटती दिख रही है.
दावा किया जा रहा है कि किसी बात को लेकर डंपर ड्राइवर और पुलिसवालों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद ड्राइवर गुस्से में इतना बौखला गया कि उसने सड़क पर ही सारा मलबा गिरा दिया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डंपर ड्राइवर मलबा गिराते हुए सड़क पर आगे बढ़ता जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं.
जब डंपर से पूरा मलबा सड़क पर गिर गया, तब ड्राइवर आराम से डंपर लेकर वहां से चला गया.
घटनास्थल की सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. हालांकि, वीडियो में दिख रहे चौधरी मोटर्स और कुछ स्थानीय दुकानों के संकेतों के आधार पर यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना की बताई जा रही है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है कि शायद पुलिस वालों ने डंपर वाले को रोका था और लेन-देन का कोई मामला रहा होगा. गुस्से में आकर डंपर ड्राइवर ने सड़क पर मलबा गिरा दिया.
महज 47 सेकंड के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि अब तो डंपर भी गया, ड्राइवर भी गया. अपराधी कानून तोड़ने में आगे निकल रहा है, लेकिन पकड़ा तो जाएगा ही . वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये डंपर चालक जानबूझकर ऐसा करते हैं. जब भी पुलिस अवैध खनन और ओवरलोडिंग के लिए उनका पीछा करती है, तो वो अपना पूरा सामान उतार देते हैं ताकि पुलिस के लिए रास्ता बंद हो जाए .
*डंपर वाले को पुलिसवालों ने रोका, शायद कुछ लेन-देन का मामला रहा होगा। 🤔
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) August 26, 2025
ग़ुस्से में डंपर वाला इतना बौखला गया कि पुलिसवालों की जान आफ़त में डालने के लिए उसने सड़क पर ही मलबा गिरा दिया 🤣🤣 pic.twitter.com/4uN9Ph7rju
कीव पर भीषण हमला: जेलेंस्की का आरोप, पुतिन को शांति नहीं, युद्ध चाहिए
इस्लाम भारत में है और आगे भी रहेगा : मोहन भागवत के भाषण की 5 मुख्य बातें
ड्रिप चढ़े दोस्त को बाइक पर सैर: ग्वालियर में थ्री इडियट्स का कारनामा
मृत बच्चे को सीने से चिपकाए घूमती बंदरिया, ममता देख पिघल गए लोग
पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प, पुलिस का लाठीचार्ज!
कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की बेइज्जती , चौंके पर बोल न सके कुछ
अगर मैं रोज़ कह रहा हूँ कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? - राहुल गांधी का तीखा हमला
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे
IND vs PAK मैच के प्रोमो पर बवाल, सहवाग भी निशाने पर!
जापान पहुंचे पीएम मोदी, शिखर सम्मेलन में व्यापार और रक्षा समझौतों पर रहेगी नजर