गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उस समय हंगामा मच गया जब स्थानीय विधायक और एक डॉक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला तब शुरू हुआ जब जखनिया से विधायक बेदी राम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की अनुपस्थिति, गंदगी और मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदने की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताई।
विधायक ने उपस्थिति रजिस्टर में कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर न होने पर नाराजगी व्यक्त की। डॉक्टर योगेंद्र यादव, जो सीएचसी के प्रभारी हैं, ने बताया कि अस्पताल में 19 स्थायी और 29 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन एएनएम की तीन शिफ्टों की ड्यूटी के कारण रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं हो पाए। विधायक ने सभी कर्मचारियों को उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया।
बातचीत के दौरान विधायक और डॉ. यादव के बीच बहस बढ़ गई। विधायक गुस्से में बोले, तुम मुंह में गुटखा भरकर मुझसे बात करोगे! तमीज नहीं है तुमको।
डॉक्टर यादव ने पलटवार करते हुए कहा, नौकरी करना रहेगा तो करूंगा, या इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए। उन्होंने यह भी कहा कि वह सम्मान और शासन की मंशा के अनुसार काम कर रहे हैं और नाजायज दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे, भले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़े।
विधायक ने मरीजों से भी पूछताछ की, जिन्होंने शिकायत की कि उन्हें भोजन, नाश्ता और अधिकांश दवाइयां बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। भोजनालय की जाँच में चूल्हा कई दिनों से बंद पाया गया। विधायक ने अस्पताल की साफ-सफाई पर भी सवाल उठाए।
डॉक्टर यादव ने सफाई दी कि शासन से उपलब्ध दवाइयां मरीजों को दी जाती हैं, लेकिन कुछ दवाइयां बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वीपर शिवपूजन की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी और तब से नया स्वीपर नियुक्त नहीं हुआ है।
निरीक्षण के दौरान, विधायक ने गुस्से में एक टेबल ग्लास और बीपी मशीन तोड़ दी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, विधायक ने मरीजों को अपना मोबाइल नंबर दिया और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गाजीपुर के जखनिया में विधायक बेदीराम और सीएचसी के डॉक्टर योगेंद्र यादव के बीच विवाद हो गया। विधायक गुस्से से बोले- तुम मुंह में गुटखा भरकर मुझसे बात करोगे। तमीज नहीं है तुमको। इस पर डॉक्टर ने कहा- नौकरी करना रहेगा तो करूंगा या इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए। pic.twitter.com/hAriVZnh2C
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 23, 2025
बिहार RJD में भूचाल! पीएम मोदी की रैली में दो विधायकों की एंट्री
बिग बॉस के सेट पर सलमान का दबंग टशन, 24 अगस्त को होगा आगाज़
शख्स का पसीना पराठा देख, लोगों ने छोड़ा बाहर खाना!
मुझे तूफानों से जूझने की आदत, आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं - हमले पर बोलीं दिल्ली सीएम
कोल्हापुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी घायल
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग, सांसद ने सरकार को लिखा पत्र
चमोली में बादल फटने से तबाही: थराली में भारी नुकसान, युवती की मौत, कई लापता
राजस्थान में मानसून का कहर, सेना बुलाई गई, स्कूल बंद, बांधों के गेट खुले!
प्रयागराज एक्सप्रेस में छेड़छाड़: सोते हुए युवती को छूने पर सिपाही निलंबित, गिड़गिड़ाकर मांगी माफी
शुभमन गिल पूरे टूर्नामेंट से बाहर! एशिया कप स्क्वॉड घोषणा के बाद बुरी खबर