मथुरा, उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे।
वृंदावन के केशीघाट पर निरीक्षण करते समय, उनकी नजर यमुना किनारे बैठे एक बुजुर्ग भिखारी पर पड़ी।
तत्काल, डीएम उनके पास जमीन पर बैठ गए और उनसे बातचीत करने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में, डीएम बाबा से सवाल पूछते और उन्हें सलाह देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बाबा से पूछा, आप कहां के रहने वाले हैं?
बाबा ने जवाब दिया कि वे पश्चिम बंगाल से हैं और पिछले 20 वर्षों से वृंदावन में रह रहे हैं।
डीएम ने फिर पूछा, भीख क्यों मांगते हैं? बाबा ने बताया कि यह उनकी मजबूरी है।
डीएम ने भिखारी को समझाते हुए कहा, बाबा, भीख मांगना अच्छी बात नहीं है। कुछ मांगना है तो भगवान से मांगिए।
उन्होंने आगे कहा, वृंदावन में बहुत कुछ ऐसा है जिससे आप काम करके जीवन यापन कर सकते हैं। हमारा निवेदन है कि आप कुछ और करिए और यह काम छोड़ दीजिए।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने भिखारी के सामने हाथ जोड़कर आग्रह भी किया।
उन्होंने पूछा, अगर यहां कोई आपको बैठाता है तो बताइए। बाबा ने कहा कि वे अपनी मर्जी से यहां बैठते हैं।
डीएम ने फिर समझाया कि भीख मांगना न तो समाज के लिए अच्छा है और न ही व्यक्ति के लिए।
उल्लेखनीय है कि यमुना नदी में लगातार बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ गया है। इसी वजह से डीएम चंद्र प्रकाश सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले थे।
उनका यह अनोखा अंदाज, जिसमें वे भिखारी के पास बैठकर उन्हें काम करने की सलाह देते दिखे, अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग डीएम की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे जागरूकता का सही तरीका बता रहे हैं।
*वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. यहां डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने वृंदावन में भिखारियों से बातचीत की. उन्होंने एक बुजुर्ग भिखारी से कहा कि भीख मांगना छोड़िए और काम करिए. pic.twitter.com/3gMKHq2sSd
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 20, 2025
दिवाली और छठ पर रेलवे का तोहफा: 12 हजार स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट का वादा
लंदन में तिरंगे के लिए भिड़ीं भारतीय लड़कियां, पाकिस्तानी हुए बेदम!
कागज दिए, चिल्लाया और सीएम पर हमला: चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
KBC में 25 लाख का सवाल! क्या आप जानते हैं जवाब? प्रतिभागी बने लखपति
हेडफोन बना काल: मुंबई में बारिश में डूबे तार से 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
मुंबई में आफत की बारिश: 24 घंटे में 6 की मौत, थमी ट्रेनों और विमानों की रफ्तार
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला: वनडे से भी संन्यास, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे!
रूस का भारत को बड़ा तोहफा, तेल आपूर्ति पर दी 5% की छूट
अहमदाबाद: स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या, आक्रोशित भीड़ ने मचाया तांडव
खूंटे से बंधे बैल को 20 मिनट तक डराता रहा कोबरा, देखें फिर क्या हुआ!