गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विस यादव के घर पर आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं. इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली है.
यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 में सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई. एक बाइक पर आए तीन लोगों में से दो ने एल्विस यादव के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर फरार हो गए.
फायरिंग के समय एल्विस यादव घर पर नहीं थे, वो किसी काम से हरियाणा से बाहर गए हुए हैं. घर पर उनके परिवार के सदस्य और केयरटेकर मौजूद थे, लेकिन हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई. गोलियां घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर लगीं, जबकि एल्विस का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है.
एल्विस के पिता रामअवतार यादव ने बताया कि उन्हें या एल्विस को पहले से कोई धमकी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि जब गोलियां चलीं तब वे सो रहे थे और करीब 25-30 राउंड फायरिंग हुई. सीसीटीवी में बाइक पर तीन लोग दिखे हैं.
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि एल्विस यादव के परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हमले के तुरंत बाद हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली. गैंग के सदस्य राव इंद्रजीत यादव ने लिखा कि यह फायरिंग गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने की है. पोस्ट में एल्विस यादव पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. साथ ही धमकी दी गई है कि जो भी जुए को बढ़ावा देगा, उसे या तो कॉल आएगी या फिर गोली. हालांकि, इस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
यह गैंग गुरुग्राम में पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पिछले महीने, हरियाणवी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया की कार पर भी फायरिंग हुई थी. इसके कुछ दिन पहले ही उनके एक करीबी दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी.
एल्विस यादव का नाम पहले भी विवादों में रहा है. पिछले साल उन्हें सांप के जहर वाली रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा है.
#WATCH | Haryana: Visuals from the residence of YouTuber and Big Boss OTT winner Elvish Yadav in Gurugram, where three masked miscreants opened fire at around 5:30 AM this morning. pic.twitter.com/dfABTnW82g
— ANI (@ANI) August 17, 2025
राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का सासाराम से आगाज, जानिए आज का कार्यक्रम
बिहार यात्रा पर निकले राहुल गांधी को किसने रोका?
आर्यन खान का धमाका: पहली झलक में बने SRK 2.0, इस दिन आएगा प्रीव्यू!
दौड़कर आए, बरसाईं गोलियां: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने
जालना: स्वतंत्रता दिवस पर शर्मनाक हरकत, पुलिस अधिकारी ने आत्मदाह करने वाले को मारी फिल्मी स्टाइल में लात
कांग्रेस का CEC पर करारा प्रहार: भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ना बंद करें!
पहले ओवर में 25 रन, फिर हैट्रिक! रापड़िया ने पलटा मैच का रुख
मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम खत्म!
बिहार में राहुल की पदयात्रा के बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर बवाल
दिल्ली में आज: पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण कई रास्ते बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी