उत्तर प्रदेश विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने मुद्दे पर अपने विचार रखे, जिसके लिए उन्होंने पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को धन्यवाद दिया।
विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चर्चा उन लोगों की आंखें खोलने वाली है जो विधायिका और सदस्यों के आचरण पर उंगली उठाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को योगदान देना होगा और यदि देश में खुशहाली है तो उत्तर प्रदेश को भी उसका सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले 30 वर्षों के लिए यह समय आत्मवलोकन का है।
विपक्ष पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमारे नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, जब स्वयं से बोलते हैं तो थोड़ा सही बोल लेते हैं, बोलते-बोलते मुर्गे तक बात आ गई। मुझे भी कुछ याद आ गया। बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन चुनकर बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं...
विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे चली चर्चा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत कुएं के मेंढक जैसी है। उन्होंने कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन सपा केवल अपने परिवारों तक ही सीमित रहना चाहती है और उत्तर प्रदेश के साथ भी यही करना चाहती है।
सपा को घेरते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनका परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PDA) क्या है? उन्होंने चार्वाक ऋषि के भौतिकवादी दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा, यावज्जीवेत सुखं जीवेद ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत, भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुतः॥ इसका अर्थ है कि जबतक जीवन है, सुख पूर्वक जीना चाहिए, चाहे इसके लिए ऋण लेकर भी घी पीना पड़े तो पीना चाहिए। जब मरने के पश्चात शरीर नष्ट हो कर राख बन जाता है, तो मनुष्य का फिर से आना (पूनर्जन्म) कैसे संभव हो सकता है। अतः जब तक जीवन है उसे पूरी तरह खुलकर खुब मस्ती के साथ जीना चाहिए।
*#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे चली चर्चा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ...समाजवादी पार्टी की हालत कुएं के मेंढक जैसी है। दुनिया आगे बढ़ रही है लेकिन आप केवल अपने परिवारों तक ही सीमित होना चाहते हैं और आप उत्तर… pic.twitter.com/w3Uu40PnVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
जम्मू-कश्मीर में बेडरूम जिहादी : नया खतरा, जानिए इनकी कार्यशैली
IIM बैंगलोर की जैकेट पहने ऑटो ड्राइवर: कहानी जानकर हैरान हुए लोग
दुनिया आगे, परिवार में सिमटे: विजन 2047 पर बहस में सीएम योगी ने बताई PDA की परिभाषा
ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज होंगे सम्मानित: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वीरों की सूची
जब किसी ने नहीं सुनी, आपने न्याय दिलाया: SP विधायक ने विधानसभा में की CM योगी की तारीफ
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने उड़ाने वाले पायलटों समेत नौ वायुसेना अफसरों को वीर चक्र!
सपा की हालत कुएं के मेंढक जैसी: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
मेट्रो में टक्कर, थप्पड़ और फिर बदला! वायरल वीडियो देख लोग हैरान
बोरे में लाश समझकर जमा हुई भीड़, फिर जो हुआ...
वीडियो: रोहित शर्मा और रितिका का डांस इंटरनेट पर वायरल, जमकर की थी तैयारी