डकेट को आउट कर आकाश दीप का करारा सेंडऑफ, राहुल ने संभाला मोर्चा
News Image

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने अंतिम चरण में है. भले ही इंग्लैंड अभी 2-1 से आगे है, लेकिन भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में जबरदस्त वापसी की है. यह प्रदर्शन बल्ले, गेंद और आक्रामक रवैये, तीनों क्षेत्रों में देखने को मिला है.

ऐसा ही एक नजारा द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन दिखा. इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के आउट होने पर आकाश दीप ने उन्हें अनोखा सेंडऑफ दिया. आशंका थी कि मामला बढ़ सकता है, इसलिए केएल राहुल ने हस्तक्षेप कर आकाश दीप को दूर किया.

दरअसल, भारतीय टीम के पहली पारी में 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 12 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन बना लिए थे.

13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आकाश दीप ने शुरुआती चार गेंदें सटीक लाइन लेंथ पर डालीं. डकेट ने पिछले ओवर में उनके खिलाफ रिवर्स स्कूप पर चौका लगाया था. इस बार उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था और ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर वही शॉट लगाने की कोशिश की.

परिणामस्वरूप, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई. यह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका था.

इसके बाद आकाश दीप पवेलियन की ओर जा रहे बेन डकेट के पास गए और उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातें करने लगे. डकेट भी जवाब देते दिखे. हालांकि, यह आक्रामक बातचीत नहीं लग रही थी, लेकिन किसी भी विवाद से बचने के लिए केएल राहुल ने आकाश दीप को खींचकर अलग कर दिया. टीम इंडिया को वह महत्वपूर्ण विकेट मिल गया, जिसकी उसे तलाश थी.

मैच की बात करें तो, दूसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बना लिए. जैक क्रॉली 52 और कप्तान ओली पोप 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम दूसरे दिन 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए 224 रन ही बना सकी. टीम की ओर से करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके, जबकि जोश टंग को तीन सफलताएं मिलीं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अंपायर पर इंग्लैंड की मदद का आरोप! कुमार धर्मसेना के इशारे पर मचा बवाल

Story 1

शख्स ने पत्थर काटने वाली मशीन से काटे दांत, इंटरनेट पर मची खलबली!

Story 1

दाढ़ी वाले बाबा ने कजरा रे पर मचाया धमाल, ऐश्वर्या राय भी रह जाएंगी दंग!

Story 1

खेल भावना: करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के लिए अंग्रेजों ने बजाई तालियां!

Story 1

PoK में आतंकियों की दुर्गति! जनता ने बरसाए लात-जूते, लश्कर के दहशतगर्द भागे

Story 1

देहरादून में सोने की अंगूठियां चुराते पकड़ी गई युवती, महिला पुलिसकर्मी से खींचतान!

Story 1

सन ऑफ सरदार 2 : क्या अजय देवगन का सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है?

Story 1

वाह! चलती ट्रेन से कूदकर पुल पर दौड़ा लड़का, बॉलीवुड भी रह गया दंग!

Story 1

क्या सन ऑफ सरदार 2 हंसाती है या बोर करती है? दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया!

Story 1

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उमर अब्दुल्ला को देख प्रसन्न हुए पीएम मोदी, बताया एकता का संदेश