कुछ महीने पहले दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी फीस को लेकर हंगामा हुआ था. कई अभिभावकों ने स्कूलों पर फीस दोगुनी करने का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन भी किए थे. बढ़ी हुई फीस और शिक्षा का खर्च पूरे भारत में परिवारों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है.
फिलहाल, एक स्कूल का फीस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. यह फीस कार्ड हैदराबाद के एक स्कूल का है, जिसमें नर्सरी की फीस 2.5 लाख रुपये से अधिक है.
हैदराबाद के एक जाने-माने प्राइवेट स्कूल के इस फीस स्ट्रक्चर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.
फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, स्कूल 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए नर्सरी दाखिले की फीस 2.51 लाख रुपये यानी महीने के लगभग 21 हजार रुपये ले रहा है. यह चौंकाने वाली फीस उस बच्चे के लिए है, जो स्कूल में अभी ABCD सीखना शुरू करेगा.
वायरल पोस्ट के मुताबिक, नर्सरी की ट्यूशन फीस 47,750 रुपये, एडमिशन फीस 5 हजार रुपये, इनिशिएशन फीस 12,500 रुपये और रिफंडेबल डिपोजिट 10 हजार रुपये है. अभिभावकों को कुल राशि चार किस्तों में चुकानी होगी - जून, सितंबर, दिसंबर और फाइनल किस्त.
नर्सरी की फीस तो बस शुरुआत है. उसके बाद की कक्षाओं में एडमिशन के लिए तो अभिभावकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक, प्री-प्राइमरी I की सालाना फीस 2,72,400 रुपये, प्री-प्राइमरी II की सालाना फीस 2,72,400 रुपये, कक्षा 1 और 2 की फीस 2,91,460 रुपये और कक्षा 3 से 5वीं की फीस 3,22,350 रुपये है.
जहां आमतौर पर कई लोगों की कमाई ही साल में दो-ढाई लाख नहीं है, वे अपने बच्चों को इन स्कूलों में कैसे पढ़ा पाएंगे? औसत परिवारों के लिए तो इस स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ा पाना मुश्किल है.
इस फीस को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ये स्कूल है या फाइव स्टार होटल? एक मध्यमवर्गीय बच्चा अब शिक्षा से वंचित रह जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा है, इतनी तो कुछ लोगों को सैलरी भी नहीं मिलती. इस पोस्ट ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए इसे शिक्षा का व्यावसायीकरण बताया है तो कुछ ने इसे सिर्फ अमीरों के लिए बनाई गई व्यवस्था बताया है.
Class- Nursery
— Anuradha Tiwari (@talk2anuradha) July 30, 2025
Fees - Rs 2,51,000/-
Now, learning ABCD will cost you Rs 21,000 per month.
What are these schools even teaching to justify such a ridiculously high fee? pic.twitter.com/DkWOVC28Qs
सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा: हवा में टूटा झूला, 23 घायल!
पेट्रोल भरवाकर भागे ड्राइवर ने उखाड़ फेंका नोजल, CCTV में कैद हुई करतूत!
कुमार धर्मसेना के इशारे पर बवाल: क्या इंग्लैंड की मदद कर रहे थे अंपायर?
पटना में क्रूर वारदात: AIIMS नर्स के दो मासूम बच्चों को घर में जिंदा जलाया!
बिहारी चचा का गजब जुगाड़! बिना बाट के सब्जी तौलते देख इंजीनियर भी हैरान
ट्रंप के डेड इकोनॉमी बयान पर राहुल गांधी का समर्थन, बोले- PM छोड़ सब जानते हैं
WCL 2025: पाकिस्तान से सेमीफाइनल न खेलने पर भारत का इनकार, सोशल मीडिया पर जश्न!
रोटी सेंकने की ऐसी अनोखी तकनीक! वीडियो देख दंग रह गए लोग
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: चुनाव आयोग ने तैयार की निर्वाचक मंडल सूची, जानिए क्या है प्रक्रिया
खेल भावना: करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के लिए अंग्रेजों ने बजाई तालियां!