हिन्दू लड़की-मुस्लिम लड़के की दोस्ती से नैनीताल में तनाव, पुलिस बल तैनात
News Image

नैनीताल में एक हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के की दोस्ती को लेकर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया है। शहर के सूखाताल निवासी मुस्लिम युवक हनी नवाब से पूछताछ के दौरान एक हिन्दू छात्रा के समर्थन में कोतवाली पहुंचने से माहौल गरमा गया।

देखते ही देखते कोतवाली के बाहर हिंदूवादी संगठनों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। पुलिस के प्रयासों के बावजूद, दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से तनाव और बढ़ गया।

शहर निवासी राजेंद्र और हनी नवाब के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने हनी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। इसी दौरान एक प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा कोतवाली पहुंची और हनी का समर्थन करने लगी।

छात्रा को देर शाम घर से बिना बताए निकलने पर परिजन उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे। लड़की को वहां देखकर परिजन और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भड़क उठे। आरोप लगाए गए कि युवक ने लड़की को बहलाया-फुसलाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पहले हुई घटनाओं का हवाला देते हुए विरोध जताया। दोनों समुदाय आमने-सामने आए तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड और लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया।

युवती ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए युवक को अपना दोस्त बताया और उसके समर्थन में खड़ी रही। परिजन उसे घर ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार उसे महिला पुलिसकर्मी के कक्ष में रखा गया। पुलिस के अनुसार, उसे सुबह उसकी मां को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, छात्रा शेरवुड क्षेत्र में अपनी दादी के साथ रहती है, क्योंकि उसके पिता का दूसरी शादी हो चुकी है। वह दूध लाने के बहाने घर से निकली थी और कोतवाली पहुंच गई। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह युवक के संपर्क में कैसे आई।

जब पुलिस ने युवक हनी को घर भेजा, तो कुछ युवक उसके घर पहुंच गए। वहां उसे न पाकर उन्होंने उसके पिता नजर खान की पिटाई कर दी। नजर खान को पड़ोसियों ने बचाया और पुलिस को सूचना दी गई। घायल नजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदूवादी संगठन के संयोजक मनोज कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मस्जिद से निकले एक मौलवी ने उन्हें देख लेने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। वे इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में डटे रहे।

कोतवाल मल्लीताल, हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले को बेवजह साम्प्रदायिक रंग दिया गया है। युवक को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन लड़की के समर्थन में पहुंचने के बाद कुछ संगठनों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। युवती को महिला कांस्टेबल के कक्ष में रखा गया है और युवक को घर भेज दिया गया है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नायर ने संभाली पारी, भारत का संघर्ष जारी, 6 विकेट पर 204 रन

Story 1

इंग्लैंड की लीग में छाया IPL का रंग, चार टीमों ने मारी एंट्री!

Story 1

भारत पर 25% टैरिफ: शेयर बाजार पर कितना असर? किन सेक्टरों को नुकसान?

Story 1

कोबरा के सामने नागिन डांस , शख्स को सांप ने डसा, उड़े होश

Story 1

ओवल टेस्ट में श्रीलंकाई अंपायर पर बेईमानी का आरोप? इंग्लैंड को मिला फायदा, वीडियो से मचा हड़कंप!

Story 1

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का पहला रिव्यू: क्या फिल्म हिट होगी या फुस्स?

Story 1

अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! एलडीसी प्रीलिम्स रद्द, अब सीधे होगी मुख्य परीक्षा

Story 1

IND vs ENG: क्या गेंदबाज़ी करना भूले इंग्लैंड के टंग? वाइड से दे डाले 11 रन, बैन की मांग

Story 1

किस मुंह से खेलेंगे? भारत ने दिया ऐसा जवाब, दंग रह गए अफरीदी!

Story 1

भारत बनाम इंग्लैंड: ओवल में अचानक बारिश, मैदान से भागे खिलाड़ी!