उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों बिजली विभाग की कार्यशैली से खासे नाराज हैं और लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अधिकारियों के सुस्त रवैये की कड़ी आलोचना की है।
शर्मा ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सही व्यवहार करें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस चेतावनी के बाद उन्होंने एक अफसर को निलंबित भी कर दिया है।
मंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक उपभोक्ता और अधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो टेप साझा करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ राजनेता ने उन्हें एक पढ़े-लिखे नागरिक और बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भेजकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले भी UPPCL के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा था कि 1912 की टोल-फ्री व्यवस्था या अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती हैं, विकल्प नहीं।
मंत्री का कहना है कि 1912 पर ही शिकायत दर्ज कराने के एकमात्र विकल्प की बात गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों ने फोन उठाना बिल्कुल बंद कर दिया है।
अपने लंबे पोस्ट में, ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उनसे त्वरित और उचित भाषा में संवाद करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। अन्यथा, गंभीर परिणाम होंगे।
शर्मा ने बताया कि एक नेता ने उन्हें व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर शिकायत की थी कि बस्ती के एक बड़े मोहल्ले में सुबह 10 बजे से बिजली नहीं है। रात 8 बजे तक बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के फोन नहीं उठाने पर अधीक्षण अभियंता को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने जिस तरह से बात की, उससे साफ पता चलता है कि वे जनसुविधाओं के प्रति कितने असंवेदनशील हैं और सरकार की छवि को जानबूझकर खराब करने में लगे हुए हैं।
ऑडियो के साथ एक लंबा पोस्ट साझा करने के कुछ घंटे बाद, ऊर्जा मंत्री शर्मा ने घोषणा की कि उपभोक्ता की शिकायत को लेकर असंवेदनशील रवैया और अमर्यादित व्यवहार दिखाने के कारण बस्ती के अधिकारी प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
*उपभोक्ता देवो भव:
— A K Sharma (@aksharmaBharat) July 27, 2025
बिजली उपभोक्ता की शिकायत के प्रति असंवेदनशीलता एवं अमर्यादित व्यवहार की घटना पर बस्ती के SE श्री प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है l
अन्य समस्त विद्युत अधिकारियों एवं कर्मियों को उपभोक्ता समस्याओं के प्रभावी एवं त्वरित समाधान हेतु पुनः… pic.twitter.com/8QRdarbF2n
सोते हुए मजदूर के पास पहुंचा शेर, फिर जो हुआ देख लोग रह गए दंग!
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
इंडियन ऑयल टैंकर में शराब! पुलिस जांच में खुली पोल, चालक फरार
ईरान में कोर्ट पर आतंकी हमला, बच्चे समेत 6 की मौत, 20 घायल
बाइक पर तेंदुए का जानलेवा हमला! बाल-बाल बचे सवार
परिणाम भयंकर होंगे... ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का फूटा गुस्सा, बिजली अधिकारी का ऑडियो किया साझा
बिहार में अपराधी बने विजय और सम्राट , नीतीश सरकार पर उठे सवाल!
पीएम मोदी ने चोलपुरम मंदिर में राजा राजेंद्र चोल की जयंती मनाई, की विशेष पूजा
इंग्लैंड में 54 साल बाद रचा गया इतिहास, गिल-राहुल की जोड़ी ने किया कमाल
मां की गोद में हाथी का बच्चा: प्यार का अनोखा बसेरा