उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए अनोखे अंदाज में जनता को सतर्क किया है। फिल्म सैयारा की लोकप्रियता को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक रचनात्मक संदेश जारी किया है।
पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब I Love You के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 0 हो जाएगा।
पुलिस का यह पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसका उद्देश्य ऑनलाइन रिश्तों में विश्वास रखने वालों को निजी जानकारी, विशेष रूप से ओटीपी (OTP) या बैंक विवरण साझा न करने की सलाह देना है।
साइबर अपराधी प्यार का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। वे कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद बैंक डिटेल्स और ओटीपी (OTP) जैसी निजी जानकारी मांगते हैं। यदि लोग उनके झांसे में आकर जानकारी साझा करते हैं, तो उनका अकाउंट खाली हो जाता है।
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने से पहले लिंक को अच्छी तरह से जांच लें। कर्मचारी के नाम पर भी ठगी हो रही है।
ठगी होने पर तत्काल नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही, भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट करें। राज्य साइबर क्राइम ब्रांच में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उत्तर प्रदेश में, साइबर ठगी के शिकार होने वाले लोग 112 पर कॉल करके क्राइम ब्रांच को सूचित कर सकते हैं।
पुलिस ने क्रिप्टो से कमाई के लालच में आने से भी आगाह किया है। उन्होंने बताया कि फर्जी एक्सचेंज बनाकर भी ठगी की जा रही है, जिसमें एक प्रोफेसर ने 1.93 करोड़ रुपये गंवा दिए।
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है: दिल दें, OTP नहीं। ऑनलाइन संबंधों में विश्वास रखें, लेकिन अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को मनचाही विदाई नहीं, हार के साथ 15 साल का करियर समाप्त
ऐतिहासिक ट्रेड डील के बाद पीएम मोदी की महाराजा चार्ल्स से मुलाकात, मालदीव रवाना
WTC विजेता कप्तान की वापसी, मार्करम बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान
इंदौर में पुलिस के सामने युवतियों के चेहरे पर कालिख पोती, मारपीट!
हाथी ने सिखाया बच्चे को खाना खाने का तरीका, दिल छू लेने वाला वीडियो
सदियों पुराना किला धराशायी, भारी बारिश और लापरवाही बनी वजह
जिंदगी की आस खो चुका हिरण, हाथी बना मसीहा!
ऋषभ पंत: टूटे पैर के साथ मैदान में, खड़े होकर दर्शकों ने किया सलाम
तमिलनाडु में भाषा की लड़ाई: क्या बीजेपी बढ़ा रही है द्रविड़ राजनीति के लिए खतरा?
झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की इमारत गिरी, 4 की मौत, मलबे में दबे 40 बच्चे!