नॉर्थैम्प्टन में खेले गए विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने भारतीय चैंपियंस को डकवर्थ लुईस नियम से 88 रनों से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 111 रन ही बना सकी और 9 विकेट गंवा दिए।
दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो रहे कप्तान एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डिविलियर्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और एक शानदार कैच लपका।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 14वें ओवर तक 118 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे। हाशिम अमला (22), जैक्स रुडोल्फ (24), सेरेल इरवी (15), जेपी डुमिनी (16) और वेन पार्नेल (11) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद डिविलियर्स ने जेजे स्मट्स (30) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
अंत में, डिविलियर्स ने मोर्ने वान विक (18*) के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अभिमन्यू मिथुन को 1 विकेट मिला।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 44 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16), अंबाती रायुडू (0) और यूसुफ पठान (5) बुरी तरह विफल रहे।
इरफान पठान (10), पीयूष चावला (9) और विनय कुमार (13) भी कुछ खास नहीं कर सके।
स्टुअर्ट बिन्नी ने 39 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन यह नाकाफी था।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एरॉन फांगीसो ने 3 विकेट लिए, जबकि पार्नेल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके। हार्डस विलजोएन और डुएन ओलीवियर को 1-1 विकेट मिला।
डिविलियर्स ने 41 साल की उम्र में अपनी फिटनेस का शानदार प्रदर्शन करते हुए यूसुफ पठान का एक अविश्वसनीय कैच भी पकड़ा, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा और गिरने से पहले इरवी की तरफ उछाल दिया, जिन्होंने डाइव लगाकर कैच पूरा किया।
🚨A RIDICULOUS CATCH BY AB DE VILLIERS AT THE AGE OF 41.🥶
— Rakesh yadav (@Yadavrakesh63) July 22, 2025
✨ONLY AB DE VILLIERS CAN...!!! THE MAGIC AT THE AGE OF 41.🔥🥶#WCL2025 pic.twitter.com/XK0OPf4zYZ
मैं होता तो बुखार उतार देता , फिर तेज प्रताप ने ठोकी सम्राट चौधरी की गाड़ी
कुत्ते से बचने के लिए बकरी ने लगाई ऊंची पहाड़ी से छलांग, अविश्वसनीय वीडियो वायरल
पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान: ईशान किशन की वापसी, पंत और बुमराह बाहर!
लाइक्स के लिए मासूम को गाय के थन से पिलाया दूध, वीडियो पर भड़के लोग
कटी पतंग की तरह आसमान से हाइवे पर गिरा प्लेन, पलक झपकते ही बना आग का गोला
चोटिल पंत की धमाकेदार पारी ने जीता दिल, मैदान पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन से बढ़ाया हौसला
पीएम मोदी यूके पहुंचे, मुक्त व्यापार समझौते पर टिकी निगाहें
भारत और यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ, आपकी जेब पर क्या असर होगा?
स्कूल बस के सामने नशे में धुत युवक का तांडव, मासूम बच्चों से बदसलूकी, गांव में दहशत!
ऋषभ पंत: टूटे पैर के साथ मैदान में, खड़े होकर दर्शकों ने किया सलाम