जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जगदीप धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की है.
उमर अब्दुल्ला ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि संभवतः यह पहली बार है कि किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह से अपने पद से इस्तीफा दिया है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगे.
गांदरबल में एएनआई से बातचीत करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, सबसे पहले तो मैं उनके स्वास्थ्य के ठीक रहने की उम्मीद रखूंगा. ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि उनकी लंबी आयु हो. यह पहली बार है शायद जब किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह से इस्तीफा दिया है.
उन्होंने आगे कहा, जाहिर सी बात है कि जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य ने उन्हें और आगे काम करने की इजाजत नहीं दी. उम्मीद करते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति इस कुर्सी और दफ्तर के साथ सही मायने में इंसाफ करेंगे.
जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई गई हैं. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे उन्होंने मंगलवार (22 जुलाई) को स्वीकार कर लिया. यह संदेश गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है.
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू करने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस से कोई बात नहीं की और न ही इंडिया गठबंधन की बैठक में इसका जिक्र किया.
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने न हमसे बात की और न ही हमें इसमें शामिल होने के लिए बोला. अगर हमसे बात होती तो क्या हम इससे अलग होते?
वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, राज्य की मांग अब एक जन आंदोलन में बदल गई है. हमने इसे जम्मू कश्मीर के हर हिस्से में पहुंचाया है. हम सरकार पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए दबाव बना रहे हैं. हम बीजेपी और केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि इसी सत्र में बिल लाएं.
*#WATCH | Ganderbal, J&K | On the resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar, J&K CM Omar Abdullah says, I wish for his well-being and long life... This is for the first time a Vice President has resigned in such manner. Unfortunately, his health did not allow him to work… pic.twitter.com/TgF5JzZZv4
— ANI (@ANI) July 22, 2025
वायुसेना का लड़ाकू विमान स्कूल पर गिरा, एक की मौत, कई घायल
मज़ाक नहीं था, गलती हो गई : ISKCON रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले यूट्यूबर ने मांगी माफ़ी
उन्नाव: राह चलती छात्रा से छेड़छाड़, मनचले को ईंट-थप्पड़ से मिला सबक
मानसून सत्र: पहले दिन ही संसद में कोहराम, कांग्रेस की मांग - हर बहस में PM मोदी आएं!
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में कौन? इन नामों पर हो रही है चर्चा
छत्तीसगढ़ में ₹3200 करोड़ का शराब घोटाला: राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर हमला
मैनचेस्टर पिच का पहला लुक: क्या कुलदीप यादव हुए टीम से बाहर?
भारतीय खिलाड़ी के हटने से पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत चमकी, इंग्लैंड से बुलावा!
सोनम हनीमून हत्याकांड: किन तीन आरोपियों को मिली जमानत, और क्यों?
75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पांच लुटेरों से भिड़ी, बदमाश उल्टे पांव भागे!