कृषि मंत्री कोकाटे चारों ओर से घिरे, क्या इस्तीफा देंगे?
News Image

मुंबई: किसानों को लेकर अपने बयानों से पहले ही मुश्किलों में घिरे कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक नए विवाद में फंस गए हैं। विधान परिषद में मोबाइल पर रमी खेलते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है।

कोकाटे ने दावा किया है कि वह रमी नहीं खेलते। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने ऑनलाइन रमी नहीं खेली है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो नागपुर सत्र में इस्तीफा दे देंगे।

राज्य सरकार की कृषि समृद्धि योजना की घोषणा करते हुए, कोकाटे ने रमी मुद्दे पर कहा कि ऑनलाइन रमी खेलते समय बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है। उनके पास ऐसा कोई खाता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाने वाले नेताओं को अदालत में ले जाने की बात भी कही।

कोकाटे ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने क्या अभद्रता की है जिसके लिए उन्हें इस्तीफा देना पड़े? उन्होंने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि आपराधिक नहीं है और वीडियो बनाने वाले विपक्षी दल को वे अदालत में ले जाएंगे।

कोकाटे का कहना है कि उनके खिलाफ पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले की पूरी जांच के लिए पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों की सीडीआर से जांच होनी चाहिए। अगर वे सदन में ऑनलाइन रमी खेलते हुए दोषी पाए जाते हैं, तो मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री को नागपुर सत्र में बयान देना चाहिए, जिसके बाद वे राज्यपाल को इस्तीफा दे देंगे।

विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कोकाटे के ऑनलाइन ताश खेलने के दो और वीडियो जारी किए हैं। कुल तीन वीडियो में कोकाटे विधान परिषद हॉल में रमी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि कोकाटे हॉल में रमी के ज़रिए ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे।

हालांकि, कोकाटे ने इस मुद्दे को छोटा बताते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनसे इस्तीफ़ा मांगेंगे तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग उन्हें बदनाम करेंगे, उन्हें अदालत में घसीटा जाएगा।

कोकाटे ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा, कहीं भी पता कर लो, मैंने एक रुपए की भी रमी नहीं खेली है। मुझे रमी खेलना नहीं आता। उन्होंने जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर नागपुर अधिवेशन में इस्तीफ़ा देने की तत्परता दिखाई।

नवापुर में शिवसेना ठाकरे समूह आक्रामक हो गया है। ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने कोकाटे के रमी खेलने का विरोध किया है और उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।

संजय राउत ने कहा है कि कोकाटे को कृषि मंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके इस्तीफे को महाराष्ट्र के किसानों को तोहफ़ा देने की बात कही।

कोकाटे को पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कोकाटे के वीडियो से फडणवीस नाराज़ हैं। विपक्ष कोकाटे के इस्तीफ़े की मांग कर रहा है। कुल मिलाकर अब कोकाटे चारों तरफ से घिरते नज़र आ रहे है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

डोगेश ने सिखाया सबक: कुत्ते को पकड़ने गया शख्स, खुद नहर में गिरा!

Story 1

उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बाद हरिवंश की राष्ट्रपति से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

Story 1

वे कौन हैं... थरूर का पलटवार, अनदेखी पर जताया गुस्सा

Story 1

हरमनप्रीत का तूफान! 37 चौके-छक्के, 318 रन, इंग्लैंड धराशायी

Story 1

मैनचेस्टर पिच रिपोर्ट: क्या स्पिनर्स का होगा बोलबाला? पूर्व गेंदबाज ने खोला राज!

Story 1

डिविलियर्स का तूफान, युवराज की टीम ढेर, WCL में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया

Story 1

भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? अटकलों का बाजार गर्म, इन नामों पर हो रही है चर्चा!

Story 1

एटीएम के बाहर फन फैलाए बैठा सांप, अंदर शख्स की अटकी सांसें!

Story 1

केरल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B की घर वापसी

Story 1

असली दोस्त: भारत की चावल खेप से रूस हुआ खुश, खुलकर की तारीफ