मुंबई के सेंट्रल लाइन पर स्थित एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में शुक्रवार शाम को सीटों को लेकर एक मामूली बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते एक बड़े भाषा विवाद में तब्दील हो गई.
ट्रेन में सफर कर रही कुछ महिलाओं के बीच सीट को लेकर कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि एक महिला ने दूसरी महिलाओं से कह दिया, मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, नहीं तो यहां से निकल जाओ.
इस पूरे हंगामे का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में छह से सात महिलाएं आपस में गरमागरम बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाली-गलौच और तीखी भाषा के इस्तेमाल के कारण वीडियो को बाद में म्यूट कर दिया गया.
रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह झगड़ा सेंट्रल रेलवे के महिला डिब्बे में हुआ था, हालांकि इस घटना को लेकर अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि वे मामले पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना महाराष्ट्र में लंबे समय से चले आ रहे भाषा विवाद की एक और कड़ी बन गई है. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा गैर-मराठी भाषी लोगों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
कुछ दिनों पहले, विक्रोली इलाके में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसका व्हाट्सऐप स्टेटस कथित तौर पर मराठी समुदाय की भावना को आहत कर रहा था.
ठाणे में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता को मराठी में बात न करने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारा. पालघर जिले में एक ऑटो-रिक्शा चालक को मराठी न बोलने पर एमएनएस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के समर्थकों ने पीटा था.
मुंबई लोकल में हुई यह घटना एक छोटी सी बहस से शुरू होकर सामाजिक विवाद में बदल गई. यह घटना मराठी और हिंदी बोलने वालों के बीच टकराव को उजागर करती है. इस तरह की घटनाएं न सिर्फ शहर की सामाजिक संरचना को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि स्थानीय और प्रवासी नागरिकों के बीच तनाव को भी बढ़ा रही हैं. अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि प्रशासन इस तरह के मामलों में सख्ती से पेश आए और भाषाई एकता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए.
मुंबई में मराठी बनाम हिंदी का मुद्दा अब लोकल ट्रेनों तक पहुंच गया है. सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन में मराठी और हिंदी को लेकर महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल pic.twitter.com/StVaAi2O3r
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 20, 2025
भारत-पाक मैच रद्द: हम किसी की भावनाओं से खेलना नहीं चाहते
IND vs PAK मैच रद्द होते ही हरभजन सिंह मुसीबत में, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
जेडीयू की कमान क्या निशांत को? कुशवाहा ने नीतीश को दी सलाह !
मध्य प्रदेश में विकास की पोल: गर्भवती महिला को खाट पर कीचड़ में ढोकर ले जाया गया अस्पताल!
गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट! इन 6 जिलों में मचा हड़कंप, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
ठाकुरद्वारा में देर रात रहस्यमयी ड्रोन से अफरा-तफरी!
क्या भारत ने सच में पाकिस्तान के किराना हिल्स पर मिसाइलें दागीं? सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा!
CRPF जवान पर हमला: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, बेटे की शिकायत पर केस दर्ज
साजिश या हादसा? ईरान की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी में भीषण आग, एक की मौत
नहीं तो बाहर निकलो... : मुंबई लोकल में मराठी बनाम हिंदी पर बवाल, वीडियो वायरल