राजद विधायक मुन्ना यादव के एक बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने खुले तौर पर कहा है कि बिहार में अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का गुजारा नहीं होगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भारी नाराजगी दर्ज की है।
मुन्ना यादव ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि ऐसे टाइटल वाले लोग (मिश्रा, सिंह, शर्मा, झा) कभी भी अब फ्रंटफुट पर राजनीति नहीं कर पाएंगे। वे बैकफुट पर रहते हुए शासन कर सकते हैं, लेकिन अब कभी उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी नसीब होने वाली नहीं है।
उनके इस बयान की सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी आलोचना कर रही हैं।
मुन्ना यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर पांडे हमारे नेता (तेजस्वी यादव) को नौंवी फेल बोलता है। वो चाहते हैं कि बिहार में उनकी सरकार आ जाए, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि माननीय लालू यादव जी ने इतना तो कर दिया है कि अब बिहार की गद्दी पर जो भी बैठेगा कोई बहुजन ही बैठेगा। यादव यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि उनकी औकात है, तो मुट्ठी भर लोगों (सवर्णों) को आगे करके चुनाव लड़ें, मिट्टी पलीद हो जाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब मुन्ना यादव ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वह खुद को मोहम्मद मुन्ना बुला चुके हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव जहां सभी वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं, ऐसे वक्त में उनकी ही पार्टी के नेताओं के ऐसे बयान मुश्किल बढ़ा सकते हैं।
RJD पार्टी MLA मुन्ना यादव कहते हैं:
— Dr. Neha Das (@neha_laldas) July 20, 2025
बिहार की गद्दी पर जब भी कोई बैठेगा, बहुजन ही बैठेगा! ये लालू जी ने सुनिश्चित किया है!
यहाँ मिश्रा, शर्मा, सिंह की औकात नहीं की वो सामने आएं, मटियापलीत कर दिया जाएगा
अब बताओ असल शोषित कौन और जातीय नफ़रत कौन फैलाता है? pic.twitter.com/mFDnJIgmCB
करण देव हत्याकांड: संपत्ति के लिए पत्नी ने देवर संग मिलकर रची खौफनाक साजिश!
शख्स ने AI को चटाई धूल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में OpenAI मॉडल हुआ पराजित!
विदेश में दीवार , KL राहुल: 10 में से 9 शतक विदेशी धरती पर!
गिल कभी सौरव गांगुली, कोहली या धोनी नहीं बन सकते: पूर्व खिलाड़ी का स्पष्ट बयान
बीच समुद्र में जलता जहाज! 280 यात्रियों की जान खतरे में
रूस के भीषण हमलों के बाद जेलेंस्की के तेवर नरम, पुतिन को दिया शांति का प्रस्ताव
भूकंप से काँपा भारत, ताजिकिस्तान और ईरान!
हाथ में हाथ डाले पेंगुइन कपल का रोमांटिक वॉक, इंटरनेट पर छाया सच्चे प्यार का वीडियो!
देश से बढ़कर कुछ नहीं: धवन ने पाक मैच से किया इनकार, मुकाबला रद्द
बवाल! लंदन के इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने पर हंगामा, वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग