झारखंड में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे, कृष अंसारी, अपने बॉडीगार्ड के साथ अचानक एक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
वीडियो में कृष अंसारी मरीजों से बातचीत करते और उनकी समस्याएं सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वायरल रील में उन्हें रांची स्थित मंत्री आवास में आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए भी दिखाया गया है।
इस रील के सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल मच गई। विपक्ष ने सवाल उठाया है कि मंत्री के बेटे को किस अधिकार से अस्पतालों का निरीक्षण करने का अधिकार है? विवाद बढ़ता देख कृष अंसारी ने उस पोस्ट को इंस्टाग्राम से हटा दिया।
मामले पर सफाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि कृष अंसारी ने किसी भी तरह का गलत कार्य नहीं किया। उन्होंने बताया कि कृष अपने एक शिक्षक की तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में मिलने गया था। वहां कुछ आदिवासी मरीज भी थे, जिनकी मदद करने के उद्देश्य से वह वहां रुका।
मंत्री ने कहा कि इसमें भलाई का काम हुआ है, इसमें कोई गलती नहीं। उन्होंने बीजेपी पर जानबूझकर इस मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा कि अगर कोई मदद करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए, आलोचना नहीं।
बीजेपी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेताओं का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री के बेटे को इस तरह सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है। उनका कहना है कि यह न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का भी मामला बनता है।
*हमारे पापा मंत्री हैं… : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बेटा अपने बॉडीगार्ड के साथ अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचा, बवाल होने पर मंत्री जी ने सफाई दी - बेटे ने नहीं किया कोई गलत काम
— Lallu Ram (@lalluram_news) July 20, 2025
झारखंड से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी… pic.twitter.com/Vft5tENSFf
WCL 2025: 41 साल के डिविलियर्स का हवाई कैच! वीडियो हुआ वायरल
हवा में विमान, इंजन में लगी आग! 300 से ज़्यादा यात्रियों की बची जान
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान की बेरहमी से पिटाई!
रूस के भीषण हमलों के बाद जेलेंस्की के तेवर नरम, पुतिन को दिया शांति का प्रस्ताव
पिकनिक पर हादसा: फोटो खिंचवाते वक्त पानी में गिरी बच्ची, बाल-बाल बची जान
कौन है वो संदिग्ध महिला? बीजेपी नेता हत्याकांड में अवैध संबंध के एंगल से जांच
विदेश में दीवार , KL राहुल: 10 में से 9 शतक विदेशी धरती पर!
ट्रंप की हवाबाजी का गुब्बारा फूटा, दुनिया में फजीहत!
क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? खुद दिया बड़ा बयान!
सेंट्रल बैंक का धमाका! मुनाफे में उछाल, डिविडेंड का उपहार!