भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो गया है. यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों के मैच का बहिष्कार करने के बाद लिया गया.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. कुछ दिनों तक हालात युद्ध जैसे बन गए थे. पाकिस्तान की अपील पर भारत ने संघर्ष विराम का फैसला तो किया, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इस IND vs PAK मैच के बॉयकॉट में हरभजन सिंह भी शामिल थे.
लेकिन इसी दिन हरभजन एक नई मुश्किल में पड़ गए. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को बर्मिंघम में एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में देखा गया.
इसके बाद हरभजन सिंह विवादों में घिर गए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने ट्वीट किया, “हरभजन सिंह ने भारत के समर्थन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला लिया. लेकिन कल रात वह पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तब उनका समर्थन कहां था?”
यह वाकया उस दिन हुआ, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया.
यह रेस्टोरेंट लाल किला है. यूके सरकार की वेबसाइट पर इसके मालिकों में अब्दुल वहीद और मोहम्मद सईद का नाम आता है. हालांकि इसके ओनर्स के नाम से यह साफ नहीं हो रहा कि वे भारतीय हैं या पाकिस्तानी.
वहीं हरभजन के इस रवैये पर दूसरे यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, लेकिन डिनर वहीं किया. हरभजन सिंह से जवाब चाहिए.” इस ट्वीट में शाहिद अफरीदी को भी टैग किया गया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं. टीम में शिखर धवन, हरभजन सिंह, युसूफ और इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरोन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
वहीं पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल सहित कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही था, जो रद्द कर दिया गया.
WCL आयोजकों ने अपने एक्स/ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि इस मुकाबले का मकसद कुछ “खुशगवार यादों” को ताजा करना था, लेकिन हालात को देखते हुए मुकाबला रद्द करना पड़ा. आयोजकों ने भारतीय खिलाड़ियों को हुई असहजता के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.
*Harbajhan Singh pulls out of the game against Pakistan tomorrow to show solidarity with India. But where was @harbhajan_singh solidarity last night when he was eating at a Pakistani restaurant?🥴🧐🤨 #DoubleStandards #INDvPAK #IndianCricket #Pakistan pic.twitter.com/dkn622rUf9
— Haroon (@hazharoon) July 19, 2025
मुंबई में हिंदी-मराठी विवाद गहराया: राज ठाकरे की धमकी पर भिंडी बाजार की चुनौती!
राजस्थान में बारिश का कहर: शहर बने समंदर , सड़कों पर तैरती मछलियां!
किम जोंग उन का 15 साल में बना आलीशान रिजॉर्ट: 20 हजार लोगों के लिए बीच रिजॉर्ट, देखें तस्वीरें
देश से बढ़कर कुछ नहीं: धवन ने पाक मैच से किया इनकार, मुकाबला रद्द
ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही 70% जली 15 वर्षीया, 14 डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज; एम्स में निषेधाज्ञा
फोटो खींचते समय दुल्हन को छुआ, दूल्हे ने सरेआम फोटोग्राफर को पीटा!
एक तस्वीर, चार सितारे: सालों पुराना याराना, बॉलीवुड से ओटीटी तक जलवा!
टी20 में सालों बाद बॉल आउट! रोमांचक मुकाबले में डिविलियर्स की टीम विजयी
क्रिकेट में बॉल आउट : 18 साल बाद फिर गरजा, भारत-पाक की यादें ताज़ा!
मंत्री पुत्र का अस्पताल में निरीक्षण ! तकलीफ बताओ, सीधे बात करेंगे - वीडियो वायरल