गुरुग्राम, हरियाणा की 21 वर्षीय बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस मामले में दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया है। ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में उन प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया था।
मृतका के भाई देवेंद्र ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन और लेक्चररों ने उनकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
देवेंद्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम उसकी बहन ने अपने सुसाइड नोट में लिखे थे।
हालांकि, देवेंद्र का कहना है कि 3-4 और आरोपी हैं, जिनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से उन आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्योति मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव की रहने वाली थी। ज्योति की आत्महत्या के बाद गांव के लोगों में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है।
गांव के एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि ज्योति का परिवार कई वर्षों से गुरुग्राम में रह रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि ज्योति के माता-पिता कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी के शिक्षकों से मिले थे। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने ज्योति पर इतना दबाव डाला कि उसने अपनी जान ले ली।
गांव के कई लोग गुरुग्राम गए हैं। गांव के लोगों ने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है।
ज्योति शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था।
सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा था, अगर मैं मर गई, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मटेरियल के टीचर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अपमानित किया। मैं लंबे समय से तनाव में हूं।
ज्योति ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह इस उत्पीड़न के कारण डिप्रेशन में थी और अब जीवित नहीं रह सकती।
*#WATCH | Bhiwani, Haryana: Visuals from the house of 21-year-old Sharda University student who died by suicide. pic.twitter.com/GhIlb4exjR
— ANI (@ANI) July 20, 2025
ऋषभ पंत: मैनचेस्टर में सहवाग-रोहित का महारिकॉर्ड तोड़ने को तैयार!
शार्क ने शख्स को जिंदा चबा डाला, बचने की कोशिश विफल
सूरत में सनसनी: मावा लेने भेजा, खुद ट्रक के नीचे कूदा, CCTV में कैद मौत!
रथ यात्रा से लौटी नाबालिग हिंदू लड़की से BNP नेताओं का रेप, वीडियो बनाकर धमकाया, जहर खाने पर खुला मामला
पूर्व IPS बनाम योगी आदित्यनाथ: मुख्यमंत्री पर FIR की मांग, भाषण से मचा सियासी घमासान
अमेरिका से आयातित कोयले में घोटाला: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी का पर्दाफाश
चलती क्लास में टीचर का तेल मालिश! सरकारी स्कूल में मचा हड़कंप
जेलेंस्की के बदले सुर: पुतिन को युद्धविराम पर बातचीत का प्रस्ताव, अमेरिका पर भी दिया बड़ा बयान
इकरा हसन से निकाह कुबूल है , नेता की अनोखी डिमांड - ओवैसी को जीजा बुलाने की शर्त!
शारदा यूनिवर्सिटी: बेटी के गम में टूटी मां का फूटा गुस्सा, विभाग प्रमुख को जड़ा थप्पड़!