पटना के पारस अस्पताल में कैदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांचों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह भी शामिल है।
इन शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। बंगाल और बिहार STF की संयुक्त टीम ने 19 जुलाई को देर रात तौसीफ को कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। उसके अलावा मामले में एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन गिरफ्तारियों की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
इससे पहले शनिवार की सुबह ही न्यू टाउन इलाके से पुलिस ने मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इन पर मुख्य आरोपियों की मदद करने का आरोप है। बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल STF ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया।
घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को निलंबित किया गया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना के पारस अस्पताल में पांच बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा नाम के कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना CCTV में कैद हो गई थी। वीडियो में अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसते और गोलियां चलाते हुए दिख रहे थे। चंदन मिश्रा भी हत्या के मामले में जेल में बंद था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था।
*बिहार: पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
पारस अस्पताल में हुई घटना के बाद अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो… pic.twitter.com/PydJAOHrBv
पूर्व IPS बनाम योगी आदित्यनाथ: मुख्यमंत्री पर FIR की मांग, भाषण से मचा सियासी घमासान
यदि भारत ही मर गया तो फिर कौन जिंदा रहेगा? कांग्रेस की वफादारी पर शशि थरूर का बड़ा बयान
कांवड़ियों के वेश में गुंडे, माफिया, अपराधी! - स्वामी प्रसाद मौर्य का सनसनीखेज आरोप
वीडियो देख उड़ जाएंगे होश! घर के अंदर गैस सिलेंडर में भयानक ब्लास्ट
क्या गिराए गए थे पांच लड़ाकू विमान? राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल!
कांवड़ियों के पैर दबाती महिला पुलिस अधिकारी: सेवा भाव की मिसाल, अखिलेश यादव ने भी की तारीफ
हमारे पापा मंत्री हैं : मंत्री पुत्र का अस्पताल निरीक्षण, विवादों में मंत्री का बचाव
गांव के नन्हे बॉलर ने मचाया धमाल, टायर के बीच से उखाड़े स्टंप!
राहुल गांधी बने दशरथ मांझी के परिवार के लिए संकटमोचक, जो नीतीश-लालू नहीं कर पाए, वो चुपचाप कर दिखाया
कांवड़ियों पर फूल, उपद्रवियों पर डंडा: मेरठ में गरजे CM योगी, यात्रा खत्म होते ही होगा सबका हिसाब