भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. सीरीज में वापसी के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
BCCI ने एक बड़ा दांव खेलते हुए भारतीय टेस्ट टीम में अचानक इंग्लैंड के सबसे बड़े दुश्मन को शामिल किया है. उम्मीद है कि इस गेंदबाज को मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल सकता है.
इस मारक गेंदबाज की एंट्री से इंग्लैंड के खेमे में भी दहशत का माहौल होगा. खूंखार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट टीम में अचानक शामिल किया गया है.
अंशुल कंबोज पिछले महीनों मई-जून के दौरान इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. तब वे India-A टीम का हिस्सा थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों में 5 विकेट और 1 अर्धशतक लगाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था.
अंशुल कंबोज को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप सिंह हाथ में गहरी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
10 विकेट के महारिकॉर्ड को धारण करने वाले अंशुल कंबोज अंग्रेजों के घर में घुसकर मारक तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. उनके नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर की बराबरी की है.
जसप्रीत बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना अनिश्चित बना हुआ है. मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर भी चिंताएं हैं. अर्शदीप सिंह चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing XI में शामिल किया जा सकता है.
अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने 15 नवंबर 2024 को केरल के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी के मैच में 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे.
अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के एक खास क्लब में आते हैं, जिसमें अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल हैं.
अंशुल कंबोज की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट लिए हैं. उन्होंने 25 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 40 और 34 विकेट लिए हैं.
अंशुल कंबोज ने IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनकी तारीफ की और कहा, लंबे कद के इस तेज गेंदबाज की सीम मूवमेंट लाजवाब है. उनकी गेंद स्पीड गन के अनुमान से कहीं ज्यादा फास्ट लगती है.
Top class bowling from Anshul Kamboj. pic.twitter.com/iU130ntn8P
— Dexter Morgan (@idexXxtermorgan) May 31, 2025
भूकंप से काँपा भारत, ताजिकिस्तान और ईरान!
कोला बोतल से रॉकेट! चीनी बच्चों का गज़ब कारनामा
ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान की कांवड़ियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
क्या खून बहाने वालों के साथ क्रिकेट: पाकिस्तान की चाल और भारत के लीजेंड्स का विरोधाभास
उफ़! कितना भारी है तू: हाथी ने की शख्स की पीठ पर चढ़ने की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो
मुंबई आओ, समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे : राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को करारा जवाब
भारत-पाक मैच रद्द: खिलाड़ियों का इनकार, आयोजकों की माफी!
स्कूल में बच्चों से मालिश कराती शिक्षिका का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप!
भारत-पाक मुकाबला रद्द: दिग्गज खिलाड़ियों का इनकार, आयोजकों को झटका
किसानों पर टिप्पणी: बिहार ADG ने मांगी माफी, कहा - मेरे मन में किसानों के लिए सम्मान