समुद्र किनारे टहलते प्रेमी जोड़ों को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार नज़ारा कुछ अलग और दिल छू लेने वाला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारा-सा पेंगुइन जोड़ा रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का हाथ थामे समुद्र किनारे सैर करता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
हर दिन इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर मन ही नहीं भरता. यह पेंगुइन कपल वाला वीडियो भी ऐसा ही है. इस 16 सेकंड के छोटे से क्लिप में पेंगुइन का यह जोड़ा एक-दूसरे का साथ निभाते हुए चलते दिख रहा है, जैसे कि किसी रोमांटिक फिल्म का सीन हो. यह नजारा देख कई लोग इसे नेचर का प्यार भरा मैजिक बता रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे और इसे साल का सबसे प्यारा वीडियो बता रहे हैं.
वीडियो देखकर लोग मजेदार और इमोशनल रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, प्यार हो तो ऐसा, न कोई दिखावा, न कोई शोर. वहीं किसी ने लिखा, इन पेंगुइन कपल से इंसानों को भी वफादारी सीखनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या नजरा है.
कुल मिलाकर यह वीडियो न केवल प्यारा है, बल्कि इंसानों को भी रिश्तों में सच्चाई और साथ की अहमियत का एहसास कराता है.
🐧❤️🐧 pic.twitter.com/5cmUH1yKy7
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 28, 2023
ठाकुरद्वारा में देर रात रहस्यमयी ड्रोन से अफरा-तफरी!
महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ...किस बात पर भड़कीं सुप्रिया सुले?
मिर्ज़ापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा!
वायरल वीडियो: शार्क ने ज़िंदा चबा डाला शख्स, जान बचाने के लिए अंत तक लड़ता रहा
दरवाजे खोलते ही बच्ची के सामने मौत! काले कोबरा को देख चीखी
गहरी नींद में सो रही महिला पर फन फैलाकर बैठ गया नाग, मच गया हड़कंप!
शार्क ने शख्स को जिंदा चबा डाला, बचने की कोशिश विफल
शारदा यूनिवर्सिटी में बवाल: आत्महत्या के बाद परिजनों का आक्रोश, HOD को थप्पड़!
पिता नीतीश कुमार ही सीएम... : जन्मदिन पर निशांत कुमार की अपील
सावन में रंगरेलियां: पहाड़ों में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला अधिकारी, वीडियो वायरल!