उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां पुलिस और प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा में तत्पर है, वहीं एक महिला पुलिस अधिकारी ने सेवा भाव की अनूठी मिसाल पेश की है।
तस्वीरों में मुजफ्फरनगर की एक महिला पुलिस अधिकारी महिला कांवड़ियों के पैर दबाती दिख रही हैं। ड्यूटी के साथ श्रद्धा और सेवा भाव का यह नजारा हर तरफ सराहा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर कर महिला अधिकारी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।
कौन हैं ये महिला पुलिस अधिकारी?
वायरल तस्वीरों वाली महिला पुलिस अधिकारी का नाम ऋषिका सिंह है। वह मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना की सीओ हैं और डीएसपी के पद पर तैनात हैं।
ऋषिका सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गुरुवार रात वह मुजफ्फरनगर-शामली बॉर्डर पर एक कावड़िया सेवा कैंप में पहुंची थीं। वहां उन्होंने कुछ महिला शिव भक्तों को पैदल यात्रा के कारण दर्द से कराहते देखा। उनके पैरों में काफी दर्द हो रहा था। उनसे रहा नहीं गया और वे उनकी सेवा में लग गईं।
लखनऊ में बीता बचपन, डीयू से पढ़ाई
ऋषिका का बचपन लखनऊ में बीता है। उन्होंने लखनऊ से ही स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के दौलत राम कॉलेज से बीए ऑनर्स किया। ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
UPPSC कंपीट कर बनीं डीएसपी
ऋषिका सिंह ने यूपीपीएससी कंपीट कर पुलिस सेवा में प्रवेश किया। उन्होंने 2022 में 80वीं रैंक हासिल कर डीएसपी का पद प्राप्त किया। उन्होंने पहली बार 2019 में पीसीएस परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई थीं। 2020 में वह इंटरव्यू में असफल हो गईं, जबकि 2021 में भी वह इंटरव्यू तक ही पहुंच पाई थीं। आखिरकार 2022 में उन्होंने सफलता हासिल की।
और यूं वायरल हो गया वीडियो
शिव भक्त महिला कांवड़ियों की पीड़ा देख महिला पुलिस अधिकारी ऋषिका सिंह खुद को रोक नहीं सकी और वहीं सेवा कैंप में ही उन महिला शिव भक्त कावड़ियों के पैर दबाने लग गईं। इस दौरान किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों के भीतर ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देख, सभी इस महिला अधिकारी की सराहना कर रहे हैं।
*सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है। pic.twitter.com/SarHjnRZ8w
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2025
परमाणु ठिकाने पर भारत का पलटवार: सैटेलाइट तस्वीरों से पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
बिहार में बिजली फ्री है? यूपी मंत्री का तंज - बिजली आएगी तब न!
न बिजली आएगी, ना बिल आएगा : बिहार में मुफ्त बिजली पर यूपी मंत्री का तंज
उफनती नदी को दौड़कर पार करने की कोशिश, राजसमंद में युवक बहा, बची जान
प्रोजेक्ट फेंका, क्लास से निकाला: शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड करने वाली छात्रा की दोस्त का चौंकाने वाला खुलासा
बिजली आएगी तब न फ्री होगी! - ऊर्जा मंत्री के बयान से इंटरनेट पर मची खलबली
नीतीश के मुफ्त बिजली वादे पर यूपी के ऊर्जा मंत्री का तंज: बिजली आएगी तभी तो मुफ्त होगी!
कांवड़ियों ने CRPF जवान को रेलवे स्टेशन पर बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग
गंगा नदी में तैरता 200 किलो का विशाल पत्थर, श्रद्धालुओं ने शुरू की पूजा!
मोटी फाइल के साथ पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट पर हुई अहम बातचीत!