बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने हाल ही में दिए गए एक बयान पर माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को अपराध से जोड़ दिया था। बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा था कि जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है।
इस बयान के बाद राजनीतिक दलों ने उनकी कड़ी आलोचना की।
माफी मांगते हुए एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा, सभी किसान भाई को नमस्कार। पिछले दिनों आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मेरे द्वारा कहे गए कुछ शब्दों को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया। इससे एक विवाद खड़ा हुआ है। मेरे द्वारा जो कहा गया उसका तात्पर्य यह नहीं था कि मेरे देश के किसान भाई और हमारे अन्नदाता का किसी भी आपराधिक घटनाओं से लेना-देना है। वो मेरे लिए हमेशा सम्मान के पात्र हैं। मेरे पूर्वज भी किसान थे। मैं भी किसान समाज से गहरा संबंध रखता हूं।
उन्होंने आगे कहा, हर आपराधिक घटनाओं के पीछे अपराधी होता है। कोई जाति या धर्म विशेष नहीं होता है। मेरे मन में किसान के प्रति काफी आदर है। लेकिन फिर अगर मेरे वक्तव्य के द्वारा किसी के मन को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं माफी मांगता हूं।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी एडीजी के बयान को निंदनीय बताया था। उन्होंने कहा था कि, बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है। प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए।
#BiharPolice #Bihar @IPRDBihar @BiharHomeDept pic.twitter.com/S2u2JfAgWS
— Bihar Police (@bihar_police) July 19, 2025
बिहार में बिजली फ्री है? यूपी मंत्री का तंज - बिजली आएगी तब न!
ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में 5 जेट विमान मार गिराए गए!
हवा में विमान, इंजन में लगी आग! 300 से ज़्यादा यात्रियों की बची जान
सोते समय महिला पर फन फैलाकर बैठ गया नाग, फिर जो हुआ...
क्रिकेट में अविश्वसनीय उलटफेर: 2 गेंदों में 10 रन, 8 विकेट गिरे, गेंदबाज ने ठोके 2 छक्के!
करण देव हत्याकांड: संपत्ति के लिए पत्नी ने देवर संग मिलकर रची खौफनाक साजिश!
मोटी फाइल के साथ पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट पर हुई अहम बातचीत!
पाकिस्तान में दिखाई गई रामायण, मिल रही है खूब प्रशंसा
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, 7 गिरफ्तार
उफनती नदी को दौड़कर पार करने की कोशिश, राजसमंद में युवक बहा, बची जान