शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने के बाद आयोजकों ने यह मैच रद्द कर दिया है। WCL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी आधिकारिक घोषणा की।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आज, रविवार 20 जुलाई को खेला जाना था।
अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी स्तर पर क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के चलते, भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।
WCL ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वे हमेशा क्रिकेट को महत्व देते हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य प्रशंसकों को खुशी के पल देना है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने और भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद, उन्होंने WCL में भारत-पाकिस्तान मैच जारी रखने के बारे में सोचा ताकि विश्व भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें।
हालांकि, इस प्रक्रिया में, उन्होंने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई और अनजाने में भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असुविधा पहुँचाई, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है। साथ ही, उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण उनका समर्थन किया था। इसलिए उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है।
शिखर धवन ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने का ऐलान किया। उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो कदम 11 मई को लिया, उसमें वे आज भी वैसे ही खड़े हैं। उनका देश उनके लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन के अलावा हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान भी इस मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहते। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना है, ऐसे में अगर 5 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे तो 10 खिलाड़ियों के साथ प्लेइंग इलेवन बनाना भी संभव नहीं होगा।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
भारत-पाक मैच रद्द: खेल में राजनीति न लाएं, केंद्रीय मंत्री अठावले का बयान
WCL 2025: 41 साल के डिविलियर्स का हवाई कैच! वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर जैसे इंसान टहल रहा हो, वैसे दिखा 8 फीट का मगरमच्छ, वीडियो से मची सनसनी
योगी राज में ज़मीन पर सांस! आज़मगढ़ अस्पताल का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने घेरा
कांवड़ यात्रा के बाद उपद्रवियों के लगेंगे पोस्टर, सीएम योगी ने दी चेतावनी
हवा में विमान, इंजन में लगी आग! 300 से ज़्यादा यात्रियों की बची जान
तेल की एक-एक बूंद वसूल! इस महिला की ट्रिक देखकर हैरान रह जाएंगे आप
कांवड़ियों के वेश में गुंडे, माफिया, अपराधी! - स्वामी प्रसाद मौर्य का सनसनीखेज आरोप
अद्भुत! टाई हुए मैच का फैसला बॉल आउट से, डिविलियर्स की टीम ने मारी बाजी
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान की बेरहमी से पिटाई!