मेरे लिए देश सबसे पहले : शिखर धवन ने तोड़ी पाकिस्तान की अकड़, कहा - नहीं खेलूंगा एक भी मैच
News Image

भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। यह मैच रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। धवन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों से हटने का फैसला किया है।

धवन ने इस फैसले का कारण इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले को बताया है।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि 11 मई को जो फैसला लिया था, उस पर आज भी कायम हूँ। धवन ने कहा, जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।

धवन ने पहले ही 11 मई को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने की बात कही थी, लेकिन यह भी साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे।

धवन ने अपनी टीम के साथ एक ईमेल में भी यह बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि वे WCL लीग में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। धवन ने लीग से इस मामले में सहयोग करने का अनुरोध किया था।

धवन ने ईमेल में लिखा था, प्रिय टीम, मुझे विश्वास है कि यह ईमेल आपको कुशल मंगल लगेगा। यह औपचारिक रूप से दोहराना और पुष्टि करना है कि शिखर धवन आगामी WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे। यह निर्णय 11 मई 2025 को कॉल और व्हाट्सएप पर हमारी चर्चा के दौरान पहले ही बता दिया गया था।

उन्होंने आगे लिखा, वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति और भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए, धवन और उनकी टीम ने उचित विचार-विमर्श के बाद यह रुख अपनाया है। हम इस मामले में लीग की समझ और सहयोग का सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं।

पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पास हुआ था। हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। माना जाता है कि TRF लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।

भारत की WCL टीम में शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन शामिल हैं। युवराज सिंह टीम के कप्तान हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अगर कोई अब्दुल या शेख BMC का...: नितेश राणे का बड़ा बयान, राज ठाकरे पर पलटवार

Story 1

योगी का कट्टर हिंदुत्व दांव: धर्म की आड़ में राजनीतिक चाल?

Story 1

बिजली आएगी तब ना फ्री होगी! मंत्री जी के जवाब पर ठहाकों की बाढ़

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तानी परमाणु ठिकाने को बनाया निशाना, सैटेलाइट तस्वीरें हुईं सार्वजनिक

Story 1

क्या गिराए गए थे पांच लड़ाकू विमान? राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल!

Story 1

ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान पर कांवड़ियों का हमला, FIR दर्ज

Story 1

लखनऊ: स्कूल वैन में हैवानियत, 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मां को धमकी!

Story 1

भारत-पाक का 20 जुलाई का मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों का खेलने से इनकार!

Story 1

राजस्थान में बारिश का कहर: शहर बने समंदर , सड़कों पर तैरती मछलियां!

Story 1

सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी!