ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्रा ज्योति की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 7 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने दो प्रोफेसरों को हिरासत में ले लिया है.
अब ज्योति की एक सहपाठी ने इस घटना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने कैमरे के सामने बताया कि क्लासरूम में उस दिन क्या हुआ था.
ज्योति की क्लासमेट के अनुसार, 18 जुलाई को ज्योति ने अपनी प्रोजेक्ट फाइल जमा की थी. महिला अध्यापक (शैली) ने फाइल उठाकर उसके मुंह पर फेंक दी और क्लास के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी की. सहपाठी ने यह भी बताया कि सुसाइड नोट में जिन दो अध्यापकों के नाम लिखे हैं, वे बेहद बदतमीज थे और अन्य छात्रों से भी इसी तरह का व्यवहार करते थे.
क्लासमेट्स का कहना है कि सभी छात्रों की परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होने वाली हैं और 1 अगस्त को वायवा होना है, जिसके लिए ज्योति प्रोजेक्ट फाइल बना रही थी. क्लासरूम में लगे कैमरों की फुटेज देखने से उस दिन की सच्चाई सामने आ सकती है. माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद ज्योति ने आत्महत्या कर ली.
गौरतलब है कि शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. ज्योति मंडेला हॉस्टल के 12वें फ्लोर पर रहती थी.
जानकारी के अनुसार, ज्योति ने अपने असाइनमेंट पर खुद ही हस्ताक्षर कर दिए थे, जिससे प्रोफेसर नाराज थे. उन्होंने असाइनमेंट जब्त कर लिया और ज्योति के माता-पिता को विश्वविद्यालय बुलाया. प्रोफेसर ने ज्योति को क्लास से भी बाहर निकाल दिया था, जिससे वह परेशान थी.
बीडीएस के छात्रों ने बताया कि इन सब बातों से ज्योति डिप्रेशन में चली गई और उसने यह कदम उठाया. फिलहाल, यूनिवर्सिटी ने परिजनों को 5 दिन का समय दिया है. यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी 5 दिन में जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. ज्योति सुसाइड केस में परिजनों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना भी दिया.
इस मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि ज्योति पढ़ाई में कमजोर थी और जैसे-तैसे प्रथम वर्ष में पास हुई थी. द्वितीय वर्ष में भी उसे कोर्स समझ नहीं आ रहा था. उसने असाइनमेंट पर जिन दो टीचरों के फर्जी हस्ताक्षर किए थे, वे गिरफ्तार हो चुके हैं.
सोमवार को ज्योति के माता-पिता को कॉलेज बुलाया गया था और उन्हें सारी बातें बताई गई थीं. इसके बाद शायद ज्योति कल दोनों टीचरों से फिर मिली थी. वहां क्या बात हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है. इसके बाद रात में ज्योति ने यह कदम उठा लिया.
शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस 5 साल का कोर्स है, जिसकी फीस लगभग 15 से 20 लाख रुपये है. मामले की जांच के लिए 5 लोगों की कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी.
*Greater Noida, Uttar Pradesh: A 21-year-old BDS student died by suicide at Sharda University, leaving behind a suicide note with serious allegations against university faculty. Students and family members staged a protest inside the university campus pic.twitter.com/RBcRGjT9Dy
— IANS (@ians_india) July 19, 2025
कांवड़ियों ने CRPF जवान को रेलवे स्टेशन पर बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग
पुर्ज़े विदेश से, जोड़ते हम: मेक इन इंडिया पर राहुल का हमला
दिल्ली में बीच सड़क पर हाथापाई, बाइक सवार ने राहगीर को पीटा
रूस के भीषण हमलों के बाद जेलेंस्की के तेवर नरम, पुतिन को दिया शांति का प्रस्ताव
बिजली आएगी तब ना फ्री होगी! मंत्री जी के जवाब पर ठहाकों की बाढ़
टिकट विवाद में कांवड़ियों का तांडव, CRPF जवान को लात-घूंसों से पीटा
अमेरिका से आयातित कोयले में घोटाला: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी का पर्दाफाश
किराना हिल्स पर भारत का हमला: सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही!
ना बिजली, ना बिल: बिहार की मुफ्त बिजली पर यूपी के मंत्री का तंज!
दिग्गज नेता और अभिनेता एमके मुथु का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर