शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को ज्योति ने यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने दो शिक्षकों पर गंभीर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ज्योति ने लिखा है कि जिस हाल में वह है, उन शिक्षकों को भी उसी हाल में होना चाहिए।
गुरुग्राम की रहने वाली ज्योति ने सुसाइड नोट में लिखा, मैं अब और नहीं जी सकती… महेंद्र सर और शैरी मैम ने मुझे मानसिक रूप से इतना तोड़ा है कि अब कोई रास्ता नहीं बचा। मैं चाहती हूं कि उनके साथ भी वैसा ही हो, जैसा मेरे साथ हुआ।
छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उसे झूठे आरोपों के तहत मानसिक दबाव में रखा गया और उसके फर्जी हस्ताक्षर करने की बात कहकर माता-पिता को बुलाने की धमकी दी गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजन और साथी छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी छात्रा के समर्थन में कई वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
शारदा यूनिवर्सिटी के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी शिक्षकों, महेंद्र और शैरी, को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दो वाइस चांसलर्स की निगरानी में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो मामले की जांच करेगी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है। उन पर छात्रा को अपमानित करने और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं।
यह मामला अब शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, उनके साथ व्यवहार और आंतरिक शिकायत निवारण प्रणाली की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ज्योति के साथ पढ़ने वाले कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया है।
ज्योति की आत्महत्या ने न केवल शिक्षा व्यवस्था, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को भी गहराई से उजागर किया है। अब देखना यह है कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं और क्या शिक्षा संस्थान ऐसे मामलों से सबक लेते हैं या नहीं।
*नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी की दूसरी वर्ष की डेंटल छात्रा हॉस्टल के कमरे में मृत मिली।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) July 19, 2025
हाथ से लिखे नोट में छात्रा ने दो फैकल्टी मेंबर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।#ShardaUniversity pic.twitter.com/VAGn4OzeQi
वीडियो देख उड़ जाएंगे होश! घर के अंदर गैस सिलेंडर में भयानक ब्लास्ट
सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी!
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द, ब्रह्मोस मिसाइल कैसे बनी - एक अनकही कहानी
मेघालय में छात्रा की हत्या, 2025 तक भारत में बनेगी सेमीकंडक्टर चिप!
49 साल बाद गांव लौटीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, भाइयों ने दी कोथली, मनाया जन्मदिन
क्या 25 साल की लड़की चार जगह...? संत अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान से बवाल
ना बिजली, ना बिल : बिहार में मुफ्त बिजली ऐलान पर यूपी मंत्री का तंज
सूरत में सनसनी: युवक ने चलती ट्रक के नीचे कूदकर की आत्महत्या, CCTV फुटेज देख काँप उठे लोग
हाफ प्लेट लगाओ सुनते ही बाबा ने कर डाली ऐसी हरकत, वीडियो देखकर लोग रह गए हैरान!
पुर्ज़े विदेश से, जोड़ते हम: मेक इन इंडिया पर राहुल का हमला