राजसमंद, राजस्थान: देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के राजसमंद जिले से सामने आया है।
मोही और रजवास क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था। इसके बावजूद एक युवक ने दौड़कर पुलिया पार करने की कोशिश की।
वहां मौजूद लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। आधी पुलिया पार करते ही वह तेज बहाव में बह गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक दौड़ता हुआ पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा है और अचानक पानी के तेज बहाव में बह जाता है।
गनीमत रही कि युवक थोड़ी दूर पर खुद को संभाल पाया और बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।
यह घटना मोही और रजवास क्षेत्र के बीच हुई। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है, लेकिन युवक ने इसे नजरअंदाज किया।
इस घटना के बाद लोग युवक की लापरवाही पर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियो लोगों को जोखिम से बचने के लिए सचेत कर रहा है।
*राजस्थान के राजसमंद जिले में मोही और रजवास इलाके की पुलिया पर बनास नदी का पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था। खतरे के बावजूद एक युवक दौड़ते हुए पुलिया पार करने की कोशिश करने लगा। दूसरी तरफ खड़े लोग उसे रोकते रहे, लेकिन वह नहीं माना और आधी पुलिया पार करते ही पानी के तेज बहाव में बह… pic.twitter.com/wui1fiOvwx
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 19, 2025
हंसते-खेलते जल्लाद की मौत, गाजीपुर में रील बनाने का शौक बना जानलेवा!
भारत को निर्देश देने वाली कोई ताकत नहीं: उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष को करारा जवाब
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत, सलामी बल्लेबाज की धीमी पारी इंग्लैंड को ले डूबी!
सेंट्रल बैंक का धमाका! मुनाफे में उछाल, डिविडेंड का उपहार!
बालासाहेब के अनुयायी हैं लोग, उद्धव के नहीं: राम कदम का तीखा हमला
शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की आत्महत्या, दो प्रोफेसर गिरफ्तार
राजस्थान में जल प्रलय: अजमेर में युवक बहा, बारां में ट्रैक्टर तिनके की तरह बहे
49 साल बाद गांव लौटीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, भाइयों ने दी कोथली, मनाया जन्मदिन
ना बिजली, ना बिल: बिहार की मुफ्त बिजली पर यूपी के मंत्री का तंज!
ट्रंप की हवाबाजी का गुब्बारा फूटा, दुनिया में फजीहत!