बिहार में मुफ्त बिजली योजना पर नया विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावों के दौरान 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है, जिसके लिए सरकार ने बजट में 15,343 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं। इस वादे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वास्तव में बिहार में मुफ्त बिजली दी जा सकेगी?
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार की बिजली व्यवस्था पर तंज कसा है। मथुरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, बिहार में (बिजली) फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब ना फ्री होगी। बिजली आएगी नहीं, तो फ्री कही जाएगी। ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा। फ्री हो गई। हम बिजली दे रहे हैं।
शर्मा वृंदावन में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बने 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं।
दिलचस्प बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और BJP मिलकर सरकार चला रहे हैं। ऐसे में एके शर्मा का यह बयान दोनों पार्टियों के बीच तनाव पैदा कर सकता है, खासकर जब बिहार में चुनावी माहौल बन रहा है।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एके शर्मा के बयान को तुरंत लपक लिया है। कांग्रेस ने इस बयान को BJP-JDU सरकार की बिहार में बिजली मुफ्त देने की योजना को जुमला बताया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बिहार में बिजली आएगी, तब ना बिजली फ्री होगी। बिहार में न बिजली आएगी, न बिल आएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री एके शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं। हाल ही में सुल्तानपुर में व्यापारियों ने उनसे बिजली किल्लत की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने जय श्री राम और जय बजरंग बली का नारा लगाया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। शर्मा ने बाद में इस पर सफाई दी थी।
*बिहार में बिजली आएगी, तब ना बिजली फ्री होगी. बिहार में न बिजली आएगी, न बिल आएगा
— Congress (@INCIndia) July 19, 2025
- यूपी की BJP सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा
BJP-JDU सरकार ने बिहार में बिजली फ्री देने का जुमला फेंका है.
इस जुमले की हवा निकालने का काम BJP सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कर दिया. pic.twitter.com/LdUZT5v8iJ
डॉलर का दर्जा छिनना विश्व युद्ध हारने जैसा: ट्रंप का बड़ा बयान, BRICS पर फिर हमला!
हफीज के अर्धशतक ने दिलाई पाकिस्तान को रोमांचक जीत, अब भारत से होगी टक्कर!
नो बिजली, नो बिल: बिहार की मुफ्त बिजली योजना पर यूपी के मंत्री का तंज
फरार मेयर पुत्र का डांस वीडियो वायरल: पुलिस ढूंढ रही थी, वो गिरिडीह में पार्टी कर रहा था!
सन ऑफ सरदार 2 तूफान में फंसी, रिलीज की तारीख बदली!
बचाओ, बचाओ: प्रयागराज में रील बनाते किशोर गंगा में डूबा, लोग बनाते रहे वीडियो
बेटे को नहीं बचा पाए गिरफ्तारी से तो चीख पड़े भूपेश बघेल, दर्द से बयां की पीड़ा
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, ED ले गई साथ, सुबह से चल रही थी रेड
पीएम मोदी नहीं रहे तो BJP 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया! अगस्त में होंगे 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले