बिहार में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को मंजूरी मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना के लिए 3797 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस पर तंज कसते हुए कहा, बिहार में फ्री तो हुई है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। जब बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी और न ही बिल, तो फ्री हो गई न। हम तो बिजली दे रहे हैं।
मंत्री शर्मा का यह बयान बिहार में मुफ्त बिजली की योजना की व्यावहारिकता पर सवाल उठाता है। उनका कहना है कि जब तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती, मुफ्त बिजली की घोषणा का कोई मतलब नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर, वृंदावन में मंत्री शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने पर, कॉरिडोर निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जब मंत्री गर्भगृह के सामने पहुंचे, तो सेवायतों ने पर्दा डाल दिया और उन्हें प्रसाद भी नहीं दिया गया।
इससे पहले भी मंत्री शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग उनसे बिजली कटौती की शिकायत कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उनकी समस्याओं को सुनने की बजाय धार्मिक नारेबाजी करते हुए अपनी गाड़ी में सवार होकर चले गए थे। इन घटनाओं ने मंत्री की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#WATCH | Mathura: ... Na bijli aayegi na bill aayega... free ho gayi. Hum bijli de rahe hain . Electricity is free in Bihar, but it will be free only when electricity will be supplied... says Uttar Pradesh Energy and Urban Development Minister AK Sharma on being asked about… pic.twitter.com/AuNULq3iZD
— ANI (@ANI) July 19, 2025
बाबा का हाफ प्लेट लॉजिक हुआ वायरल, व्लॉगर भी रह गया दंग!
सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी!
हंसते-खेलते जल्लाद की मौत, गाजीपुर में रील बनाने का शौक बना जानलेवा!
जन सुराज के प्रशांत किशोर आरा में हुए घायल, इलाज के लिए पटना रवाना
शारदा यूनिवर्सिटी: बेटी के गम में टूटी मां का फूटा गुस्सा, विभाग प्रमुख को जड़ा थप्पड़!
ट्रंप का फिर राग: ट्रेड डील से रुकवाई भारत-पाक लड़ाई, 5 जेट गिराने का दावा!
बुमराह को आराम चाहिए तो... कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता
फरार मेयर पुत्र का डांस वीडियो वायरल: पुलिस ढूंढ रही थी, वो गिरिडीह में पार्टी कर रहा था!
क्रिकेट में अविश्वसनीय उलटफेर: 2 गेंदों में 10 रन, 8 विकेट गिरे, गेंदबाज ने ठोके 2 छक्के!
इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं, तो CSK स्टार ने भरी रातोंरात इंडिया की उड़ान!