क्या मोदी जी बताएंगे, वो 5 जहाज़ों का सच क्या है?
News Image

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक हालिया बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है!

यह सवाल ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था. ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि युद्ध के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के लड़ाकू विमान गिरे थे.

पाकिस्तान ने भी कई बार दावा किया है कि उसने इस युद्ध के दौरान भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया है. लेकिन, भारत ने इन दावों को हमेशा खारिज किया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के इस सवाल पर पलटवार किया है. बीजेपी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर देशद्रोही मानसिकता रखने का आरोप लगाया है.

मालवीय ने कहा कि ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया है और न ही यह कहा है कि वे पांच जहाज़ भारत के थे. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत का ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान का क्यों नहीं माना? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है?

मालवीय ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अभी तक उबर नहीं पाया है और दर्द राहुल गांधी को हो रहा है.

गौरतलब है कि मई महीने में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था जिसमें उसने सैन्य संघर्ष के दौरान छह भारतीय विमानों को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर होने वाली गोलाबारी के दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हवाई हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें आईसी-814 हाइजैक और पुलवामा हमले के योजनाकार भी शामिल थे. पाकिस्तानी एयरफोर्स के लगभग 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया. प्रमुख एयरबेस जैसे रहीम यार खान, भोलारी, सरगोधा, मुशफ, सुक्कुर, जैकोबाबाद, नूर खान को काफी नुकसान पहुंचा. साथ ही कई आतंकी ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कोई भी बाहरी नहीं, सिर्फ परिवार करे बात : निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र

Story 1

लखनऊ: स्कूल वैन में हैवानियत, 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मां को धमकी!

Story 1

फोटो खींचते समय दुल्हन को छुआ, दूल्हे ने सरेआम फोटोग्राफर को पीटा!

Story 1

भूपेश बघेल को पहले से थी ईडी रेड की आशंका, 15 दिन पहले ही लग गई थी भनक!

Story 1

मुंबई आओ, डुबो-डुबो कर मारेंगे; राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को करारा जवाब

Story 1

ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान पर कांवड़ियों का हमला, मिर्जापुर स्टेशन पर बेरहमी से पिटाई

Story 1

NCERT की नई किताबों पर जनता का प्यार उमड़ा, कहा - मोदी सरकार का बेहतरीन काम!

Story 1

शायद 5 विमान मार गिराए गए... भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का बड़ा दावा

Story 1

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द! इन 5 खिलाड़ियों ने किया खेलने से इनकार

Story 1

महाराष्ट्र सीएम का धर्मांतरण पर कड़ा रुख: हिंदू, बौद्ध, सिख के अलावा सबका SC सर्टिफिकेट रद्द!