उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आरोपी मोहम्मद आरिफ, एक वैन ड्राइवर, ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल वैन में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। क्या यह कोई सुनियोजित साजिश है? क्या स्कूल प्रबंधन भी इसमें शामिल था? सच्चाई बेहद डरावनी है।
14 जुलाई को बच्ची जब स्कूल से घर लौटी तो वह डरी-सहमी और दर्द से कराह रही थी। चार साल की मासूम ने अपनी मां से कहा, मम्मी, ड्राइवर अंकल ने शैतानी की। जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें पाई गईं। डॉक्टरों तक का दिल दहल गया। मां ने हिम्मत दिखाई और इंदिरानगर थाने पहुंचकर मो. आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर डराया कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। मां ने जब सवाल किया तो मो. आरिफ ने खुली धमकी दी, शिकायत की तो तुम्हें और बच्ची दोनों को गायब कर दूंगा, पूरा खानदान भुगतेगा। क्या यह सिर्फ एक अपराध है या हिंदू परिवारों को डराने की सोची-समझी चाल?
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल तो भेज दिया है, लेकिन स्कूल वैन अब तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि यही मुल्ला पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है और अन्य बच्चियों को भी अपना शिकार बना चुका है। अब पुलिस उसी वैन से आने-जाने वाली बच्चियों से भी पूछताछ करने जा रही है। कई मासूमों पर खतरे की आशंका है।
स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार की भूमिका भी संदिग्ध है। आखिर कैसे एक बच्ची को वैन में अकेले भेजा गया? क्या यह लापरवाही थी या जानबूझकर रास्ता खाली छोड़ा गया? क्या स्कूल भी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है, जो मासूम बच्चियों को निशाना बनाता है? इस मामले में सिर्फ मो. आरिफ की गिरफ्तारी काफी नहीं है। स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं में POCSO और UAPA जैसे कठोर कानून लगाकर सख्त सज़ा दी जानी चाहिए। सरकार को स्कूल वाहनों में CCTV और महिला स्टाफ की अनिवार्यता पर तत्काल फैसला लेना चाहिए।
*#WATCH | Lucknow | On 4-year-old girl digital raped by school van driver, mother of the victim says, The school had provided me with the van... My child complained of pain in her private parts... On examination, I found that she had suffered an injury. I complained to the… pic.twitter.com/C8Vl99R2A6
— ANI (@ANI) July 19, 2025
ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में 5 जेट विमान मार गिराए गए!
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! वाराणसी में बड़ा खुलासा
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल के दोस्त का यू-टर्न, चौंकाने वाला फैसला!
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
भारत-पाक गिरा चुके थे 5 जेट, व्यापार से रोका युद्ध: ट्रंप का दावा
हाफ प्लेट लगाओ सुनते ही बाबा ने काटी आधी थाली, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान!
डॉलर का दर्जा छिनना: वर्ल्ड वॉर हारने जैसा, ट्रंप का सनसनीखेज बयान
बिहार में पीएम मोदी का विरोध: रैली में दिखाए गए काले झंडे, राजद ने साधा निशाना
प्रिंटिंग मशीन से रोटी! दीदी ने खोजा ऐसा जुगाड़, आइंस्टीन भी हो जाएंगे हैरान
आवाज नीचे, सबक सिखा दूंगा : पुलिस को फटकारते दिखे शरद पवार के पोते रोहित पवार