दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में अपना जन्मदिन मनाया. 49 साल बाद अपने गांव आई रेखा गुप्ता का जन्मदिन ही नहीं मनाया गया, बल्कि भाइयों ने स्नेह के तौर पर उन्हें कोथली भी दी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और जिले के सभी विधायकों ने सावन माह में रेखा गुप्ता का केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाई-बहन की जोड़ी विकास का धुआं उठाएगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेखा गुप्ता का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है. उन्होंने संगठन के साथ रहकर देशहित में काम किया है. सैनी ने आगे कहा कि आज साधारण परिवार के लोगों को भी मुख्यमंत्री जैसे पदों पर सेवा करने का अवसर मिल रहा है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्रवाल भवन और नंदी कामधेनू गोशाला के लिए 31 लाख रुपये देने का एलान किया. रेखा गुप्ता को मंच से देखने के लिए ग्रामीणों में जोश था. उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले सुरक्षाकर्मियों को मंच से एक तरफ हटने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के मध्य सुरक्षाकर्मी बाधा नहीं बने.
रेखा गुप्ता ने नायब सैनी को साधारण परिवार से बताते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है जहां हर किसी को उच्च पदों पर काम करने का अवसर मिलता है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जुलाना निर्वाचन क्षेत्र में पौधारोपण भी किया.
जुलाना में आयोजित रेखा गुप्ता के जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई घोषणाएं की. उन्होंने अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया और कामधेनू गोशाला का भूमि पूजन किया.
रेखा गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के पद पर रहीं, पार्टी की अध्यक्ष भी रहीं, लेकिन उन्होंने दूसरे किसी परिवार को आगे नहीं बढ़ने दिया. अब प्रत्येक परिवार को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता अपने पैतृक गांव आई हैं. महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का जीता जागता प्रमाण अग्रवाल धर्मशाला है, जो समाज को समर्पित हुआ है. उन्होंने सिखाया है कि समाज एक व्यक्ति से नहीं बल्कि सबके सहयोग से बनता है और आगे बढ़ता है. समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चा धर्म है. यह धर्मशाला सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा.
रेखा गुप्ता के मकान के वर्तमान मालिक चांद दलाल ने उनके लिए एक झूले का भी प्रबंध किया, ताकि रेखा गुप्ता अपने बचपन के दिन याद कर सकें. रेखा गुप्ता महज दो साल की उम्र में ही अपने परिजनों के साथ दिल्ली चली गईं थीं. जुलाना में पहली बार दो मुख्यमंत्री आए, जिससे जनता को उम्मीद है कि जुलाना का पिछड़ापन भी दूर होगा. दोनों मुख्यमंत्रियों को चूरमा और खीर खिलाई जाएगी. चांद दलाल ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली बार सावन के महीने में अपने पैतृक गांव आ रही हैं.
*#WATCH जुलाना: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जुलाना निर्वाचन क्षेत्र में पौधारोपण किया। pic.twitter.com/EnH5rk6bA1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
आधी रात को दो तेंदुओं संग ब्लैक पैंथर की सैर, नीलगिरि में दिखा अद्भुत नज़ारा
थार और बुलेट का सड़क पर आमना-सामना, नियमों का दिखा दम
शारदा यूनिवर्सिटी: बेटी के गम में टूटी मां का फूटा गुस्सा, विभाग प्रमुख को जड़ा थप्पड़!
TMC के गुंडा टैक्स से बंगाल में रुका निवेश: पीएम मोदी का ममता सरकार पर हमला
बाबा का हाफ प्लेट लॉजिक हुआ वायरल, व्लॉगर भी रह गया दंग!
राजस्थान में बाढ़ का कहर: अजमेर और जोधपुर में हालात बेकाबू, बही गाड़ियां, गिरी बैंक की छत
बच्चों ने कोक की बोतल से बनाया रॉकेट, टेकऑफ और लैंडिंग देख दुनिया दंग!
शायद 5 विमान मार गिराए गए... भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का बड़ा दावा
दूल्हे ने फोटोग्राफर को स्टेज पर पीटा, दुल्हन हंसी से लोटपोट!
सूरत में सनसनी: युवक ने चलती ट्रक के नीचे कूदकर की आत्महत्या, CCTV फुटेज देख काँप उठे लोग