रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल इन दिनों प्रेमी जोड़ों का ठिकाना बन गया है। बारिश के बाद यहां का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है, जिस वजह से पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन यहां प्रेमी जोड़ों को खुलेआम रोमांस करते देखा जा सकता है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी (सीओ) हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और पहाड़ की ओर चले गए। स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने महिला सीओ और उनके पुरुष मित्र को घेर लिया। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में, स्थानीय युवक सीओ के साथ रहे युवक से पहचान पत्र मांग रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वे पहाड़ में यही सब करने आए हैं। युवक कहता है कि यह प्रशासन की गाड़ी है। इस पर ग्रामीण जवाब देते हैं कि गाड़ी खड़ी कर इतनी दूर जंगल में रंगरेलियां मनाने आए हो?
विवाद बढ़ने के बाद, महिला सीओ तेजी से वहां से निकल गईं।
वहीं, महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी एक मित्र के साथ गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गई थीं। रास्ते में कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर अपशब्द कहे और हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने विरोध करने पर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और सड़क पर बाइक गिराकर रास्ता बंद कर दिया। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन और बैग भी छीन लिया। इस दौरान उनके ड्राइवर और साथी के साथ भी मारपीट की गई।
महिला अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
मामले की जांच जारी है।
*कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ गई थीं। गाड़ी को किनारे खड़ा कर दोनों पहाड़ की ओर गए, जिसे देख स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और आपत्तिजनक सवाल करते हुए वीडियो बना लिया।#GeetaGhatControversy… pic.twitter.com/ffr9afwo7o
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 19, 2025
भारत-पाक संघर्ष में 5 फाइटर जेट गिराए गए, डॉनल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा
पटना अस्पताल हत्याकांड: शेरू सिंह से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
नशे में धुत्त दरिंदा! हापुड़ में सरेआम महिला की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
क्या है मोदी लिपि : सदियों पुरानी भारतीय लेखन शैली, जिसे AI से मिल रहा है जीवनदान
मेरी मौत के जिम्मेदार दो टीचर... शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की आत्महत्या से हड़कंप
महाकुंभ की मोनालिसा को देखने बेकाबू हुए फैंस, पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुर्ज़े विदेश से, जोड़ते हम: मेक इन इंडिया पर राहुल का हमला
क्या युवराज सिंह 2011 विश्व कप से बाहर होने वाले थे? धोनी की क्या थी भूमिका?
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, 7 गिरफ्तार
सावन में रंगरेलियां: पहाड़ों में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला अधिकारी, वीडियो वायरल!