ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति गुरुग्राम के लोक विहार फेज-3 की रहने वाली थी।
परिवार का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर - महिंदर सर और शायरा मैम - लम्बे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। ज्योति ने कई बार अपने घरवालों को फोन पर इसकी जानकारी दी थी।
मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से इन दोनों शिक्षकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा, अगर मैं मर गई तो पीसीपी और डेंटल मैटीरियल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महिंदर सर और शायरा मैम ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैं अब और नहीं सह सकती... सॉरी।
शनिवार सुबह से ही मृतका के परिजन और यूनिवर्सिटी के छात्र गेट के बाहर धरने पर बैठ गए, जिससे यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बन गया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजन कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे, उनका कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया है।
गुस्से में आकर ज्योति की मां ने यूनिवर्सिटी के डीन को थप्पड़ भी जड़ दिया। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को संभाला। पुलिस ने प्रोफेसर महिंदर और शैलजा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने तीन अन्य शिक्षकों पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना पर अब सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस की मौजूदगी में यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ एक घंटे की बैठक के बाद, मृतक छात्रा के परिवार के सदस्यों द्वारा किये जा रहे विरोध को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
*Greater Noida, UP: On the Sharda University BDS student suicide case, ADCP Sudhir Kumar says, Yesterday, a female student died by suicide inside the Sharda University hostel. An FIR was registered based on the family s complaint. The family was angry and dissatisfied with the… pic.twitter.com/bywk5sbaVd
— IANS (@ians_india) July 19, 2025
NCERT की नई किताबों पर जनता का प्यार उमड़ा, कहा - मोदी सरकार का बेहतरीन काम!
राहुल गांधी का सनसनीखेज दावा: चीनी कंपनियां चाहें तो 2 मिनट में मार सकती हैं!
पहलगाम हमले की खौफनाक यादें: शुभम ने मुस्कुराकर कहा, मैं हिंदू हूं
योगी का कट्टर हिंदुत्व दांव: धर्म की आड़ में राजनीतिक चाल?
बालासाहेब के अनुयायी हैं लोग, उद्धव के नहीं: राम कदम का तीखा हमला
स्कूल में महापाप! मास्टरजी ने 50 से ज्यादा छात्राओं का किया शोषण, वीडियो से खुला राज
क्या मोदी जी बताएंगे, वो 5 जहाज़ों का सच क्या है?
थार और बुलेट का सड़क पर आमना-सामना, नियमों का दिखा दम
मोदी जी, 11 साल हो गए, वो चाय कब पिलाएंगे? मोतिहारी की जनता का सवाल!
महाराष्ट्र विधानसभा मारपीट: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज