आज शनिवार को राजस्थान में मौसम विभाग ने 18 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी वर्षा और अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राजसमंद, कोटा, अजमेर, झालावाड़ और बूंदी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हालांकि, 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है। विशेष रूप से, भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश में कमी आएगी।
राज्य में अब तक सामान्य से 116% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आज शनिवार को बीकानेर, जैसलमेर, वाडमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, नागौर, जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 किमी प्रति घंटा) की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (Depression) धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने और आगामी 6 घंटों में कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने और भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक नया दौर फिर से सक्रिय होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा और कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज जोधपुर संभाग में भारी, अतिभारी बारिश और अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है।
*राजस्थान मौसम अपडेट 19 जुलाई
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 19, 2025
*🔷आज जोधपुर संभाग में भारी, अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/KfzpZl5uHA
ना बिजली, ना बिल: बिहार की मुफ्त बिजली पर यूपी के मंत्री का तंज!
वर्दी का रौब नहीं, भक्तों की थकान: कांवड़ियों के पैर दबाने वाली DSP ऋषिका सिंह कौन हैं?
क्या गिराए गए थे पांच लड़ाकू विमान? राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल!
राहुल गांधी का सनसनीखेज दावा: चीनी कंपनियां चाहें तो 2 मिनट में मार सकती हैं!
कामरान अकमल की लड्डू स्टंपिंग मिस! देखकर सिर पकड़ लेंगे आप
डॉलर का दर्जा छिनना विश्व युद्ध हारने जैसा: ट्रंप की BRICS पर तीखी टिप्पणी
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! वाराणसी में बड़ा खुलासा
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
दरवाजे खोलते ही बच्ची के सामने मौत! काले कोबरा को देख चीखी
थार और बुलेट का सड़क पर आमना-सामना, नियमों का दिखा दम